Aug 8, 2023

शानदार लुक वाली नई बाइक है रणवीर की तरह डैशिंग, कीमत भी जान लें

Anshuman Sakalley

रणवीर सिंह करेंगे ब्रांड प्रमोशन

डुकाटी इंडिया ने इस शानदार बाइक का ब्रांड एंबेसडर भारत में बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रणवीर सिंह को बनाया है।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

तूफानी रफ्तार वाला इंजन

2023 डिआवल के साथ 1158 सीसी का वी4 इंजन मिला है जो 166 बीएचपी ताकत और 126 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

सबसे सस्ता Ola EV

शुरुआती कीमत 25.91 लाख

डुकाटी ने बाइक को एक्सटेंडेड डिएक्टिवेशन सिस्टम दिया है जिससे माइलेज काफी बढ़ गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 25.91 लाख रुपये है।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

ब्रेकिंग के मामले में भी किंग

इसके दोनों पहियों में ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक कैलिपर्स और डुअल फ्रंट 330 मिमी डिस्क ब्रेक्स लगे हैं। शॉकर्स भी धांसू हैं।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

इसका चेहरा भी खूबसूरत

नई डुकाटी डिआवल वी4 के अगले हिस्से में हेडलैंप को घेरते हुए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

साइलेंसर में लगे 4 पाइप

कंपनी ने इस बाइक के पिछले हिस्से में तगड़ा साइलेंसर दिया है जिसके 4 आउटलेट हैं। बाइक की आवाज गजब की है।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

टेललाइट भी है सबसे जुदा

2023 डिएवल वी4 के पिछले हिस्से में अलग टेललाइट लगाया गया है जो जालीनुमा प्लास्टिक कवर के साथ आया है।

Credit: Ducati/Instagramranveersingh

Thanks For Reading!

Next: दीपिका का कार कलेक्शन भी रणवीर जैसा अतरंगी, दोनों पर करता है सूट