Aug 8, 2023
डुकाटी इंडिया ने इस शानदार बाइक का ब्रांड एंबेसडर भारत में बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रणवीर सिंह को बनाया है।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
2023 डिआवल के साथ 1158 सीसी का वी4 इंजन मिला है जो 166 बीएचपी ताकत और 126 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
डुकाटी ने बाइक को एक्सटेंडेड डिएक्टिवेशन सिस्टम दिया है जिससे माइलेज काफी बढ़ गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 25.91 लाख रुपये है।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
इसके दोनों पहियों में ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक कैलिपर्स और डुअल फ्रंट 330 मिमी डिस्क ब्रेक्स लगे हैं। शॉकर्स भी धांसू हैं।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
नई डुकाटी डिआवल वी4 के अगले हिस्से में हेडलैंप को घेरते हुए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
कंपनी ने इस बाइक के पिछले हिस्से में तगड़ा साइलेंसर दिया है जिसके 4 आउटलेट हैं। बाइक की आवाज गजब की है।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
2023 डिएवल वी4 के पिछले हिस्से में अलग टेललाइट लगाया गया है जो जालीनुमा प्लास्टिक कवर के साथ आया है।
Credit: Ducati/Instagramranveersingh
Thanks For Reading!
Find out More