Feb 27, 2024
दुबई पुलिस के काफिले में चलने वाली शानदार कारों और बाइक्स के बारे में आपने सुना होगा। अब देखें चार पहियों वाली जलपरी।
Credit: Supercar-Blondie
सुपरकार ब्लॉन्डी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें ये पानी पर चलने वाली खूबसूरत कार नजर आई है।
Credit: Supercar-Blondie
दुबई पुलिस की इस बोट कम कार को 80 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है। पानी के हिसाब से ये काफी है।
Credit: Supercar-Blondie
इस कार को पानी पर तैरता हुआ देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। ये किसी भी एंगल से नाव नहीं, सिर्फ कार दिखती है।
Credit: Supercar-Blondie
दुबई पुलिस की पानी पर चलने वाली इस शान की सवारी को जेटकार नाम दिया गया है। ये पानी पर जेट वाला फील देती है।
Credit: Supercar-Blondie
इस जेटकार में दो पुलिस अफसर बैठ सकते हैं और पानी के रास्ते होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रख सकते हैं।
Credit: Supercar-Blondie
ये जेटकार एक असल स्पोर्ट्स कार पर आधारित है। इसे पानी के साथ-साथ जमीन पर भी चलाया जा सकता है।
Credit: Supercar-Blondie
दुबई पुलिस जितनी मुस्तैद है, स्वैग में भी उतनी ही जोरदार है। इनके बेड़े में सभी गाड़ियां देखने लायक होती हैं।
Credit: Supercar-Blondie
Thanks For Reading!
Find out More