Feb 27, 2024

ये है दुबई पुलिस की नई जलपरी, जिसने इसे देखा वो देखता ही रह गया

Anshuman Sakalley

चार पहिया जलपरी

दुबई पुलिस के काफिले में चलने वाली शानदार कारों और बाइक्स के बारे में आपने सुना होगा। अब देखें चार पहियों वाली जलपरी।

Credit: Supercar-Blondie

Maruti WagonR Discount

दिखती है खूबसूरत

सुपरकार ब्लॉन्डी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें ये पानी पर चलने वाली खूबसूरत कार नजर आई है।

Credit: Supercar-Blondie

Anant Ambani New Car

कितनी है रफ्तार

दुबई पुलिस की इस बोट कम कार को 80 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है। पानी के हिसाब से ये काफी है।

Credit: Supercar-Blondie

देखते रह जाएंगे

इस कार को पानी पर तैरता हुआ देख लोगों के होश उड़ जाते हैं। ये किसी भी एंगल से नाव नहीं, सिर्फ कार दिखती है।

Credit: Supercar-Blondie

नाम है जेटकार

दुबई पुलिस की पानी पर चलने वाली इस शान की सवारी को जेटकार नाम दिया गया है। ये पानी पर जेट वाला फील देती है।

Credit: Supercar-Blondie

दो लोगों की बैठक

इस जेटकार में दो पुलिस अफसर बैठ सकते हैं और पानी के रास्ते होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रख सकते हैं।

Credit: Supercar-Blondie

जमीन पर भी चलेगी

ये जेटकार एक असल स्पोर्ट्स कार पर आधारित है। इसे पानी के साथ-साथ जमीन पर भी चलाया जा सकता है।

Credit: Supercar-Blondie

स्वैग में नेक्स्ट लेवल

दुबई पुलिस जितनी मुस्तैद है, स्वैग में भी उतनी ही जोरदार है। इनके बेड़े में सभी गाड़ियां देखने लायक होती हैं।

Credit: Supercar-Blondie

Thanks For Reading!

Next: Best Affordable Safety Device To Keep Your Car From Being Stolen