Jun 17, 2024

​कार में बैठते ही चला लेते हैं AC, जान लीजिये इसका नुकसान

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार चलाने वालों के लिए कार का AC ही एकमात्र सहारा है।

Credit: iStock

​आमतौर पर

आमतौर पर लोग कार में बैठते ही उसका AC ऑन कर लेते हैं, लेकिन यह काफी नुकसानदायक हो सकता है।

Credit: iStock

फेफड़ों पर खराब असर

इंडियन एक्सप्रेस ने एक्सपर्ट से बात की जिसमें पता चला कि कार के कैबिन का तापमान आपके फेफड़ों पर बुरा असर डाल सकता है।

Credit: iStock

ड्राई हो जायेंगे फेफड़े

गर्मी में कार के कैबिन का तापमान 70-80 डिग्री पहुंच जाता है और यह आपे फेफड़ों को ड्राई कर सकता है।

Credit: iStock

ज्यादा तापमान और डस्ट

डॉक्टर बासवराज कुमार बताते हैं कि कार के कैबिन का सिर्फ तापमान ज्यादा नहीं होता बल्कि इसमें डस्ट भी मौजूद होती है।

Credit: iStock

अस्थमा का खतरा

डॉक्टर बताते हैं कि कैबिन की गर्म और डस्ट भरी हवा से आपको एलर्जी हो सकती है और लॉन्ग टर्म में अस्थमा का खतरा भी होता है।

Credit: iStock

ऐसे करें बचाव

डॉक्टर बताते हैं कि कार में बैठते ही AC ऑन न करें और पहले खिड़कियां खोलकर कैबिन की गर्म हवा बाहर निकाल दें।

Credit: iStock

फिर ऑन करें AC

एक बार तापमान सामन्य हो जाए इसके बाद ही कार के AC को ऑन करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कार के AC में पड़ती है कौन सी गैस, क्या आपको पता है