Jun 17, 2024
भारत में इस वक्त रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार चलाने वालों के लिए कार का AC ही एकमात्र सहारा है।
Credit: iStock
आमतौर पर लोग कार में बैठते ही उसका AC ऑन कर लेते हैं, लेकिन यह काफी नुकसानदायक हो सकता है।
Credit: iStock
इंडियन एक्सप्रेस ने एक्सपर्ट से बात की जिसमें पता चला कि कार के कैबिन का तापमान आपके फेफड़ों पर बुरा असर डाल सकता है।
Credit: iStock
गर्मी में कार के कैबिन का तापमान 70-80 डिग्री पहुंच जाता है और यह आपे फेफड़ों को ड्राई कर सकता है।
Credit: iStock
डॉक्टर बासवराज कुमार बताते हैं कि कार के कैबिन का सिर्फ तापमान ज्यादा नहीं होता बल्कि इसमें डस्ट भी मौजूद होती है।
Credit: iStock
डॉक्टर बताते हैं कि कैबिन की गर्म और डस्ट भरी हवा से आपको एलर्जी हो सकती है और लॉन्ग टर्म में अस्थमा का खतरा भी होता है।
Credit: iStock
डॉक्टर बताते हैं कि कार में बैठते ही AC ऑन न करें और पहले खिड़कियां खोलकर कैबिन की गर्म हवा बाहर निकाल दें।
Credit: iStock
एक बार तापमान सामन्य हो जाए इसके बाद ही कार के AC को ऑन करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More