Apr 27, 2024

बाइक को धूप में रखने से उड़ जाता है पेट्रोल, जान लीजिये सच्चाई

Pawan Mishra

गर्मियां और बाइक

गर्मियों का मौसम अपना भयावह रूप ले रहा है और अब हमें कभी-कभार धूप में बाइक को खड़ा करना पड़ेगा।

Credit: iStock

​तेज धूप और डीजल-पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल कमरे के तापमान पर वाष्पित होने यानी उड़ने लगते हैं। तेज धूप में वाष्पीकरण की प्रक्रिया और तेज हो जाती है।

Credit: iStock

बाइक से उड़ता है पेट्रोल

आपने अक्सर सुना होगा कि बाइक को धूप में खड़ा करने से उसका पेट्रोल उड़ जाता है। लेकिन क्या आपको इसकी सच्चाई पता है?

Credit: iStock

धूप में गर्म होगी बाइक

धूप में खड़ी बाइक का तापमान बढ़ता है लेकिन तापमान बढ़ने के बावजूद पेट्रोल उड़ता नहीं है।

Credit: iStock

ऐसा क्यों?

बाइक के टैंक में ऐसी लेयरिंग होती है जो उड़ते हुए पेट्रोल को टैंक से बाहर नहीं जाने देती और उसे टंकी में बनाये रखती है।

Credit: iStock

फिर भी….

फिर भी आपको अपनी बाइक को धूप में खड़ा नहीं रखना चाहिए। आइये जानते हैं क्यों?

Credit: iStock

​रंग होगा खराब

बाइक को ज्यादा देर धूप में खड़े रखने पर उसका रंग खराब हो सकता है और आपको दोबारा पेंट करवाना पड़ेगा।

Credit: iStock

​प्लास्टिक खराब

बाइक को धूप में खड़े रखने का सबसे बुरा असर उसके प्लास्टिक पार्ट्स पर पड़ता है और वह कमजोर होकर टूट जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 10 लाख बजट में ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कारें, मिलती है जोरदार सेफ्टी