Apr 10, 2024
दिलजीत दोसांझ पंजाबी गायक और एक्टर हैं। दुनिया भर में वह अपने गानों से छाये रहते हैं और उनकी नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलजीत दोसांझ के कार कलेक्शन में काले रंग की खूबसूरत पजेरो कार मौजूद है। भारत में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह दिलजीत के कार कलेक्शन में शामिल एक अन्य जबरदस्त SUV कार है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलजीत के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी मोजूद है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलजीत के कार कलेक्शन में 3 करोड़ रुपये की पावरफुल और आइकॉनिक डिजाईन वाली SUV मर्सिडीज AMG G63 भी शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलजीत के गैराज में पॉर्श पनामेरा भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की खूबसूरत SUV कायेन भी दिलजीत के गैराज का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
दिलजीत के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 5 सीरीज की 520 D कार भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More