Apr 10, 2024

विदेशी कारों से पटा पड़ा है देसी गबरू का गैराज, कलेक्शन देख हिल जाएगा दिमाग

Pawan Mishra

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ पंजाबी गायक और एक्टर हैं। दुनिया भर में वह अपने गानों से छाये रहते हैं और उनकी नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर है।

Credit: Times-Now-Digital

पजेरो

दिलजीत दोसांझ के कार कलेक्शन में काले रंग की खूबसूरत पजेरो कार मौजूद है। भारत में इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जीप रेंगलर सहारा

यह दिलजीत के कार कलेक्शन में शामिल एक अन्य जबरदस्त SUV कार है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर स्पोर्ट

दिलजीत के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट कार भी मोजूद है। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज AMG G63

दिलजीत के कार कलेक्शन में 3 करोड़ रुपये की पावरफुल और आइकॉनिक डिजाईन वाली SUV मर्सिडीज AMG G63 भी शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श पनामेरा

दिलजीत के गैराज में पॉर्श पनामेरा भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श कायेन

पॉर्श की खूबसूरत SUV कायेन भी दिलजीत के गैराज का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 520 D

दिलजीत के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 5 सीरीज की 520 D कार भी मौजूद है और भारत में इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: आकाश-अनंत या जय-अनमोल, अंबानी खानदान में किन भाइयों के पास धाकड़ कारें