Dec 28, 2023

कभी बैलगाड़ी से चलते थे धीरूभाई, भारत नहीं यहां खरीदी थी पहली कार

Anshuman Sakalley

धीरूभाई अंबानी

मुकेश और अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई बड़े कार लवर थे, मुकेश अंबानी के गैराज में आज भी पिता की चमचमाती यादें शामिल हैं।

Credit: X/Reliance

Youngest Maybach S680 Owner

धीरूभाई की पहली कार

धीरूभाई ने 1963 में अपनी पहली कार फीएट खरीदी थी जो काले रंग की थी। ये कार उन्होंने यमन में ली थी।

Credit: X/Reliance

2024 Maruti WagonR

मर्सिडीस बेंज S Class

धीरूभाई अंबानी 2001 मॉडल मर्सिडीज बेंज एस क्लास लिमोजिन यूज किया करते थे, यह S600 पुलमैन है।

Credit: X/Reliance

आरामदायक इंटीरियर

इस लिमोजिन का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत और शानदार है जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Credit: X/Reliance

BMW 750i XL L7

धीरूभाई अंबानी की यह कार भी अपने समय की लग्जरी कारों में एक हुआ करती थी।

Credit: X/Reliance

लिमिटेड प्रोडक्शन

बीएमडब्ल्यू ने इस कार की सिर्फ 899 यूनिट्स उत्पादन की थी, भारत में इस कार का दिखना बड़ी बात है।

Credit: X/Reliance

कैडिलैक भी थी

धीरूभाई के पास एक समय कैडिलैक भी हुआ करती थी जो उन्होंने बेच दी थी, ये कार अब मोहनलाल के पास है।

Credit: X/Reliance

Thanks For Reading!

Next: हर एक्ट्रेस में लगी इस कार को खरीदने की होड़, जानें क्यों लुटा रहीं 3 करोड़