Dec 28, 2023
मुकेश और अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई बड़े कार लवर थे, मुकेश अंबानी के गैराज में आज भी पिता की चमचमाती यादें शामिल हैं।
Credit: X/Reliance
धीरूभाई ने 1963 में अपनी पहली कार फीएट खरीदी थी जो काले रंग की थी। ये कार उन्होंने यमन में ली थी।
Credit: X/Reliance
धीरूभाई अंबानी 2001 मॉडल मर्सिडीज बेंज एस क्लास लिमोजिन यूज किया करते थे, यह S600 पुलमैन है।
Credit: X/Reliance
इस लिमोजिन का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत और शानदार है जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Credit: X/Reliance
धीरूभाई अंबानी की यह कार भी अपने समय की लग्जरी कारों में एक हुआ करती थी।
Credit: X/Reliance
बीएमडब्ल्यू ने इस कार की सिर्फ 899 यूनिट्स उत्पादन की थी, भारत में इस कार का दिखना बड़ी बात है।
Credit: X/Reliance
धीरूभाई के पास एक समय कैडिलैक भी हुआ करती थी जो उन्होंने बेच दी थी, ये कार अब मोहनलाल के पास है।
Credit: X/Reliance
Thanks For Reading!
Find out More