Oct 9, 2023
धर्मगुरु दलाई लामा को मानवता के साथ—साथ कारों में भी खासी दिलचस्पी है और उनके पास कई विंटेज और शानदार कारें हैं।
Credit: Twitter
दलाई लामा ने धर्मशाला में 1966 से लेकर 1976 तक लैंड रोवर सीरीज IIA का इस्तेमाल किया था। ये कार विंटेज बन चुकी है।
Credit: Twitter
2006 में उनकी कार को रिस्टोर कराया गया, उस वक्त ओडोमीटर के मुताबिक उनकी गाड़ी 1.10 लाख किमी चल चुकी थी।
Credit: Twitter
उनकी यह गाड़ी न केवल भारत, बल्कि नेपाल भी जाती रही है। हिमालय रेंज में कई बार उनकी गाड़ी को देखा गया है।
Credit: Twitter
यह 4X4 है और इससे ऑफरोडिंग आसानी से की जा सकती है। यही वजह थी कि दलाई लामा ने पहाड़ों के लिए इसे चुना।
Credit: Twitter
दलाई लामा टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते भी हैं, यह कार भारत सरकार द्वारा दी गई है जो उनकी सुरक्षा में तैनात है।
Credit: Twitter
सुरक्षा के लिहाज से इस कार को बुलेटप्रूफ बनाया गया है और इस वजह से वाहन की कीमत दोगुनी हो जाती है।
Credit: Twitter
सूत्रों की मानें तो दलाई लामा की फॉर्च्यूनर करीब 1 करोड़ रुपये कीमत में बुलेटप्रूफ हुई है जिसमें वाहन की कीमत शामिल है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More