Oct 9, 2023

किन कारों से चलते हैं दलाई लामा, पैरों के नीचे की जमीन खिसक जाएगी

Anshuman Sakalley

दलाई लामा

धर्मगुरु दलाई लामा को मानवता के साथ—साथ कारों में भी खासी दिलचस्पी है और उनके पास कई विंटेज और शानदार कारें हैं।

Credit: Twitter

IND VS AFG LIVE SCORE

लैंड रोवर सीरीज IIA 88

दलाई लामा ने धर्मशाला में 1966 से लेकर 1976 तक लैंड रोवर सीरीज IIA का इस्तेमाल किया था। ये कार विंटेज बन चुकी है।

Credit: Twitter

WATCH IND-AFG MATCH LIVE

रिस्टोर हुई थी

2006 में उनकी कार को रिस्टोर कराया गया, उस वक्त ओडोमीटर के मुताबिक उनकी गाड़ी 1.10 लाख किमी चल चुकी थी।

Credit: Twitter

तय की लंबी दूरी

उनकी यह गाड़ी न केवल भारत, बल्कि नेपाल भी जाती रही है। हिमालय रेंज में कई बार उनकी गाड़ी को देखा गया है।

Credit: Twitter

ऑफरोडिंग

यह 4X4 है और इससे ऑफरोडिंग आसानी से की जा सकती है। यही वजह थी कि दलाई लामा ने पहाड़ों के लिए इसे चुना।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर

दलाई लामा टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते भी हैं, यह कार भारत सरकार द्वारा दी गई है जो उनकी सुरक्षा में तैनात है।

Credit: Twitter

बुलेटप्रूफ

सुरक्षा के लिहाज से इस कार को बुलेटप्रूफ बनाया गया है और इस वजह से वाहन की कीमत दोगुनी हो जाती है।

Credit: Twitter

कीमत

सूत्रों की मानें तो दलाई लामा की फॉर्च्यूनर करीब 1 करोड़ रुपये कीमत में बुलेटप्रूफ हुई है जिसमें वाहन की कीमत शामिल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट देख हो जाएंगे गदगद, फैन बना देगी कार