Jun 14, 2023

Cyclone Biparjoy के सामने फिसड्डी है इन धाकड़ कारें की टॉप स्पीड

Anshuman Sakalley

ह्यून्दे वेन्यू की टॉप स्पीड

बिपरजॉय चक्रवात के सामने ह्यून्दे वेन्यू फिसड्डी है क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 165 किमी/घंटा है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी इग्निस

दावे से इतर सड़क पर मारुति इग्निस की टॉप स्पीड करीब 140 किमी/घंटा है जो बिपरजॉस से काफी कम है।

Credit: Twitter

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस

इस कार की टॉप स्पीड करीब 160 किमी होने का दावा है, वहीं बिपरजॉय में हवा की रफ्तार इससे ज्यादा है।

Credit: Twitter

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इस किफायती कार की टॉप स्पीड करीब 140 किमी/घंटा है, चक्रवाती हवा इससे काफी तेजी रफ्तार है।

Credit: Twitter

टाटा नैक्सॉन की रफ्तार

टाटा नैक्सॉन की टॉप स्पीड भले ही ज्यादा हो, लेकिन भारत में स्पीड लिमिट के हिसाब से ये बिपरजॉय के सामने फीकी है।

Credit: Twitter

रेनॉ क्विड की टॉप स्पीड

रेनॉ क्विड की 135 किमी/घंटा टॉप स्पीड बिपरजॉय के साथ बहुत कम है, बिपरजॉय विंड स्पीड करीब 170 किमी/घंटा है।

Credit: Twitter

ऑटो के10 भी फिसड्डी

बिपरजॉय की विंड स्पीड के सामने मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 भी काफी कमजोर पड़ जाती है।

Credit: Twitter

किआ सॉनेट टॉप स्पीड

किआ सॉनेट की टॉप स्पीड भी 160 किमी/घंटा बताई गई है जो बिपरजॉय से कुछ कम पड़ जाती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अगर जानवर होते कार ब्रांड्स तो कैसे दिखते, AI ने बनाई अनोखी फोटोज