Oct 31, 2023

रोनाल्डो की कारों के आगे नहीं चलता भाई का जलवा, बौना है सल्लू का गैराज

Anshuman Sakalley

सलमान और रोनाल्डो

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सॉकर जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल में एक इवेंट में मिले।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

बुगाटी सेंटोडिएसी

क्रिस्टियानो के पास करीब 87 करोड़ रुपये की बुगाटी सेंटोडिएसी है। इतनी की सलमान के पूरे गैराज की नहीं होगी।

Credit: Twitter

Jawa Yezdi Diwali Offers

निसान पेट्रोल

सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस

क्रिस्टियानो के भौकाल कार कलेक्शन में कई रोल्स रॉयस हैं जिनमें से लेटेस्ट कुछ समय पहले तोहफे में मिली है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एस-क्लास

सलमान खान के शानदार कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास लग्जरी सेडान शामिल है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज और रोल्स

क्रिस्टियानो के कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन एसयूवी के साथ रोल्स रॉयस की रैथ कार भी मौजूद है।

Credit: Twitter

ऑडी आरएस7

सलमान खान के लग्जरी गैराज में ऑडी आरएस7 भी मौजूद है जो खूबसूरत और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है।

Credit: Twitter

प्राइवेट जेट भी है

क्रिस्टियानो के पास बहुत महंगा प्राइवेट जेट भी है जिसे हवा में उड़ने वाला आलीशान महल भी कहा जा सकता है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वोग

रेंज रोवी वोग भी सलमान के गैराज का हिस्सा है। रोनाल्डो और सलमान के पास कई और शानदार कारें हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जसप्रीत बुमराह की कारें देख हो जाएंगे बोल्ड, सुपर कारों का लगा है रेला