Mar 27, 2024

क्रिस्टियानो ने खरीदी 18 करोड़ की नई फरारी, कलेक्शन देख चक्कर खा जाएंगे

Anshuman Sakalley

फरारी डेटोना एसपी3

हाल में क्रिस्टियानों ने अपने शानदार कार कलेक्शन में फरारी डेटोना एसपी3 शामिल की है। इसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

Royal Enfield Bullet 650

रोल्स रॉयस कलिनन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास रोल्स रॉयस की इकलौती अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी कलिनन है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

Force Gurkha Teased

फरारी एफ12 टीडीएफ

तूफानी रफ्तार वाली ये स्पोर्ट्स कार रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक है। फरारी एफ12 टीडीएफ की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

लैंबॉर्गिनी अवेंटडोर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने 27वें जन्मदिन पर खुदको ये बेशकीमती तोहफा दिया था। लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर ते रफ्तार कार है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

बुगाटी सेंटोडिएसी

क्रिस्टियानो के गैराज में जगह बनाने वाली कारों में बुगाटी सेंटोडिएसी भी है जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

मसेराती ग्रैन केब्रिओ

रोनाल्डो की पसंदीदा कारों में एक मसेराती ग्रैन केब्रिओ भी है जिसकी रफ्तार तूफानी है। ये खूबसूरत गाड़ी है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

मैक्लेरेन सेन्ना

बलरफ्लाय विंग वाली ये शानदार स्पोर्ट्स कार मैक्लेरेन सेन्ना है जिसे 2019 में रोनाल्डो ने करीब 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

मर्सिडीज-बेंज ब्राबस जी65

शहर से बाहर जाने के लिए रोनाल्डो की फेवरेट एसयूवी मर्सिडीज-बेंज ब्राबस जी65 है जिसके साथ दमदार इंजन दिया गया है।

Credit: Instagram/Cristiano-Ronaldo

Thanks For Reading!

Next: TV के महादेव मोहित रैना का कार कलेक्शन देख नंदी भी हो जाएंगे खुश