Aug 5, 2024

आ गई नई सिट्रोएन बसाल्ट, धाकड़ लुक्स और दमदार फीचर्स का जबरस्त कॉम्बो

Pawan Mishra

​बसाल्ट हुई पेश

हाल ही में सिट्रोएन ने बसाल्ट को भारत में लोगों के सामने पेश कर दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

​कितने वेरिएंट

भारत में इस कूप SUV को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ उतारा जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

​ताकत और टॉर्क

1.2 लीटर पेट्रोल 82 हॉर्सपावर और 155nm का टॉर्क जनरेट करेगा, वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल 109 हॉर्सपावर और 190nm जनरेट करेगा।

Credit: Times-Now-Digital

कैबिन​

कार का कैबिन बहुत ही खूबसूरत है और कार में आपको रियर AC वेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

​काफी कम्फर्ट

कार की पीछे वाली सीट्स में एडजस्टेबल थाई सपोर्ट का फीचर भी है। साथ ही कार में LED हेडलाइट और टेललाइट्स भी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कितने एयरबैग

कार की सभी सीट्स में आर्मरेस्ट है और साथ ही कार में 6 एयरबैग भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​ये फीचर्स गायब

कार में सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद नहीं हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​कब होगी लॉन्च

यह कार भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है और इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस शख्स ने खरीदी थी देश की पहली कार, तब पैदा भी नहीं हुए थे अंबानी-अडानी