Dec 27, 2024

प्लेन से भी तेज चलती है ये ट्रेन, ऐसा काम तो चीन ही कर सकता है

Times Now Digital

​सबसे तेज ट्रेन​

इस वक्त दुनिया की सबसे तेज ट्रेन जापान की शिनकानसेन है जो 540 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Credit: Times Now Digital

​प्लेन से तेज ट्रेन​

लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी ट्रेन भी है जो प्लेन से भी तेज दौड़ती है तो शायद आपको यकीन न हो।

Credit: Times Now Digital

​चीन कर रहा तैयारी​

चीन जल्द ही एक वैक्यूम ट्रेन चलाने जा रही है और माना ��ा रहा है कि यह ट्रेन प्लेन से भी तेज होगी।

Credit: Times Now Digital

​1000 किलोमीटर प्रतिघंटा​

चीन द्वारा बनाई जा रही ट्रेन मैग्लेव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी और यह 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ पाएगी।

Credit: Times Now Digital

You may also like

मारुति 800 से लॉर्ड ऑल्टो तक, इस शख्स ने...
50 पैसे में 1 KM चलेगी ये नई कार, छत पर ...

​नहीं होंगे पहिये​

चीन द्वारा बनाई जा रही इस ट्रेन में पहिये नहीं होंगे और यह ट्रेन इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से दौड़ेगी।

Credit: Times Now Digital

​कैसे पकड़ेगी स्पीड​

इलेक्ट्रोमैगनेट की मदद से ट्रेन हवा में ही रहती है और मैगनेट की मदद से ही इस ट्रेन को आग��� की ओर धकेला जा सकता है।

Credit: Times Now Digital

​वैक्यूम पाइप में दौड़ेगी​

यह ट्रेन वैक्यूम पाइप में दौड़ेगी। दरअसल वैक्यूम पाइप में सामने से आने वाली हवा का दबाव खत्म हो जाता है जिससे ट्रेन और अधिक गति से दौड़ सकती है।

Credit: Times Now Digital

​सिर्फ 1 घंटे में​

माना जा रहा है कि यह ट्रेन सिर्फ एक ही घंटे में चीन के कई प्रमुख शहरों तक का सफर तय कर पाएगी।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मारुति 800 से लॉर्ड ऑल्टो तक, इस शख्स ने भारतीयों को लगाया कार का चस्का

ऐसी और स्टोरीज देखें