Mar 9, 2024

पाकिस्तान में फॉर्च्यूनर समेत करोड़ों में बिकती हैं ये SUVs, भारत में लाखों में हैं दाम

Pawan Mishra

​पाकिस्तान में कारें

बहुत सी ऐसी कारें हैं जो भारत में नहीं बिकती लेकिन पाकिस्तान में मिलती हैं पर फिर भी कारों के मामले में भारत आगे है।

Credit: Times-Now-Digital

​लाखों करोड़ों का फर्क

भारत में ऐसी SUVs हैं जो पाकिस्तान में भी मिलती हैं, लेकिन वहां इन कारों को खरीदने वाले को करोड़ों रुपए देने पड़ते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में 33 से 52 लाख की कीमत वाली इस SUV के लिए पाकिस्तान में आपको 1.4 से 2 करोड़ रुपए चुकाने पड़ते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी जिम्नी

भारत में जहां इस कार के लिए आपको 13 से 15 लाख देने होते हैं वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 61 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

MG ZS

भारत में इस कार के लिए 18 से 25 लाख रुपए देने पड़ते हैं जबकि पाकिस्तान में इस कार की कीमत 50 लाख है।

Credit: Times-Now-Digital

​होंडा CR-V

भारत में 29 से 32 लाख की कीमत वाली इस कार के लिए आपको पाकिस्तान में 1 करोड़ ज्यादा रुपए देने होते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा हिलक्स

भारत में 30-38 लाख की कीमत वाली इस कार के लिए पाकिस्तान में आपको 1 से 1.5 करोड़ रुपए देने पड़ते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा लैंड क्रूजर

हालांकि भारत में भी इस कार की कीमत 2 करोड़ है लेकिन पाकिस्तान में इस कार की कीमत 5 गुना ज्यादा, 10 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज की कारें भी हैं तेज तर्रार