Feb 27, 2024

​आपकी रॉयल एनफील्ड भी बन जाएगी इतनी धाकड़, सब पूछेंगे कहां से कराई

Pawan Mishra

​बॉबर लुक

रेनोवेटियो ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई करके बॉबर लुक दिया है और यह बाइक बहुत धाकड़ दिखती है।

Credit: Renevatio

इंटरसेप्टर पर बनी

इंटरसेप्टर 650 रॉयल एनफील्ड की कैफे रेसर बाइक है जबकि रेनोवेटियो ने इसे बॉबर का शानदार लुक दिया है।

Credit: Renevatio

​इंजन वही नया लुक

इस बाइक में आपको इंटरसेप्टर 650 का 648 CC वाला पैरेलल ट्विन इंजन ही देखने को मिलता है।

Credit: Renevatio

ज्यादा व्हीलबेस

इंटरसेप्टर पर आधारित इस बाइक को आकर्षक बॉबर का लुक देने के लिए इसका व्हीलबेस बढ़ा दिया गया है।

Credit: Renevatio

आकर्षक शॉकर

इसके साथ ही बाइक के शॉकर्स को भी ज्यादा ऊपर की तरफ फिट किया गया है जिससे यह काफी आकर्षक लगते हैं।

Credit: Renevatio

​बड़े डिस्क ब्रेक

बाइक में ज्यादा चौड़े और बड़े पहियों के साथ-साथ बाईबर की बड़ी डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Renevatio

धाकड़ साइलेंसर

इंटरसेप्टर के साइलेंसर पहिये के पीछे तक जाते हैं वहीं इस बाइक के साइलेंसर को इंजन से थोड़ा पीछे तक ही रखा गया है।

Credit: Renevatio

मस्कुलर बाइक

बाइक को इसकी सीट, हेडलाइट और साइलेंसर की मदद से एक आकर्षक और मस्कुलर लुक दिया गया है।

Credit: Renevatio

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस जिसने खरीदी रोल्स रॉयस, नर्गिस-नूतन सब फेल