Feb 17, 2024

​इतनी शानदार है 500 विकेट चटकाने वाले रविंद्र जड़ेजा की कार कलेक्शन

Pawan Mishra

अश्विन और जड़ेजा

कल रविचंद्रन अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया था और आज रविंद्र जड़ेजा ने अपना 500वां विकेट लिया है।

Credit: X

अलग-अलग सफलताएं

आपको बता दें कि अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया है जबकि रविंद्र जड़ेजा ने अपना 500वां फर्स्ट क्लास विकेट लिया है।

Credit: X

सर जड़ेजा

लोग रविंद्र जड़ेजा को सर जड़ेजा के नाम से भी जानते हैं और उन्हें यह नाम कैप्टेन कूल एम एस धोनी ने दिया था।

Credit: X

​लग्जरी कारों का शौक

रविंद्र जड़ेजा के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। आइये एक नजर देखते हैं सर जड़ेजा की लग्जरी कारें।

Credit: X

ऑडी Q7

सर जड़ेजा के पास ऑडी की लग्जरियस एसयूवी कार ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत 93 लाख रुपए है।

Credit: X

​ऑडी A4

इसके साथ ही रविंद्र जड़ेजा के पास ऑडी की लग्जरी सेडान कार A4 भी है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है।

Credit: X

BMW X1

सर जड़ेजा के कार कलेक्शन में आखिरी नाम BMW X1 एक्स ड्राइव का है और इस कार की कीमत 49 लाख रुपए है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: धाकड़ है 500 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन का कार कलेक्शन, महंगी कारों का है शौक