Feb 17, 2024
कल रविचंद्रन अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया था और आज रविंद्र जड़ेजा ने अपना 500वां विकेट लिया है।
Credit: X
आपको बता दें कि अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया है जबकि रविंद्र जड़ेजा ने अपना 500वां फर्स्ट क्लास विकेट लिया है।
Credit: X
लोग रविंद्र जड़ेजा को सर जड़ेजा के नाम से भी जानते हैं और उन्हें यह नाम कैप्टेन कूल एम एस धोनी ने दिया था।
Credit: X
रविंद्र जड़ेजा के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। आइये एक नजर देखते हैं सर जड़ेजा की लग्जरी कारें।
Credit: X
सर जड़ेजा के पास ऑडी की लग्जरियस एसयूवी कार ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत 93 लाख रुपए है।
Credit: X
इसके साथ ही रविंद्र जड़ेजा के पास ऑडी की लग्जरी सेडान कार A4 भी है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है।
Credit: X
सर जड़ेजा के कार कलेक्शन में आखिरी नाम BMW X1 एक्स ड्राइव का है और इस कार की कीमत 49 लाख रुपए है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More