Feb 27, 2024
नीव मोटरसाइकल्स की यह कस्टम बाइक, रॉयल एनफील्ड की कैफे रेसर इंटरसेप्टर 650 पर आधारित है।
Credit: Neev-Motorcycles
इस बाइक में इंटरसेप्टर का 648cc वाला पैरेलल ट्विन इंजन है और यह बाइक बेहद खूबसूरत नजर आती है।
Credit: Neev-Motorcycles
इस बाइक का व्हील्बेस बढ़ाया गया है जिससे यह बाइक बेहद मस्कुलर और शानदार लुक प्रदान करती है।
Credit: Neev-Motorcycles
धीरे-धीरे बॉबर बाइकों को काफी पसंद किया जाने लगा है और इस बाइक को भी बॉबर लुक दिया गया है।
Credit: Neev-Motorcycles
बाइक की डिटेल्स पर काफी ध्यान दिया गया है और पहिये के एलॉय पर भी डिजाईन देखने को मिलता है।
Credit: Neev-Motorcycles
बाइक का हैंडलबार काफी ऊंचा है और अंदर की तरफ घुमा हुआ है जिससे आपको क्रूजर बाइक का पूरा अनुभव मिलता है।
Credit: Neev-Motorcycles
बाइक नीव मोटरसाइकल्स ने तैयार की है और इसे सोल स्टार का नाम दिया है।यह बाइक वेदों के 8वें चक्र से प्रेरित है।
Credit: Neev-Motorcycles
सीट, हेडलाइट और साइलेंसर में किये गए बदलावों से इस बाइक को काफी मस्कुलर बॉबर का लुक दिया गया है।
Credit: Neev-Motorcycles
Thanks For Reading!
Find out More