May 10, 2024

कार कलेक्शन में मेगा हैं चिरंजीवी, प्राइवेट प्लेन से बड़े-बड़े स्टार्स को छोड़ देते हैं पीछे

Pawan Mishra

मेगास्टार का मेगा नेटवर्थ

मेगास्टार चिरंजीवी की नेटवर्थ लगभग 1640 करोड़ रुपये है और उनका कार कलेक्शन भी मेगा हिट है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉय्स

मेगास्टार चिरंजीवी के पास रोल्स रॉय्स फैंटम SUV मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 10-11 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी मेगास्टार के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंड क्रूजर

चिरंजीवी के पास एक नहीं बल्कि 2 लैंड क्रूजर कारें मौजूद हैं और इस एक कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर वोग

रेंज रोवर वोग भी चिरंजीवी के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा वेलफायर

अन्य शानदार कारों के साथ ही यह लग्जरी लोडेड वैन भी चिरंजीवी के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज बेंज AMG G क्लास

मर्सडीज बेंज AMG G क्लास भी मेगास्टार के गैराज के हिस्सा है और इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

प्राइवेट जेट

इन शानदार कारों के साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी के पास एक प्राइवेट जेट भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एक्सक्लूसिव हैं मुकेश अंबानी की ये कारें, भारत में कोई और नहीं खरीद सकता