Feb 16, 2024

​WWE स्टार ट्रिपल H के शानदार कार कलेक्शन में शामिल हैं ये दमदार कारें

Pawan Mishra

ट्रिपल H

WWE स्टार्स को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और ऐसे ही एक WWE स्टार पॉल लेवेस्क उर्फ ट्रिपल H भी हैं।

Credit: X

ट्रिपल H की नेटवर्थ

WWE स्टार ट्रिपल H ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी और फिलहाल उनकी नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर्स है।

Credit: X

ट्रिपल H और कारे

पॉल लेवेस्क उर्फ ट्रिपल H को कारों का भी बहुत शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं।

Credit: X

कैडिलेक एस्कालाडे

ट्रिपल H के कार कलेक्शन में लग्जरी एसयूवी कार कैडिलेक एस्केलाड शामिल है जिसकी कीमत 76,000 डॉलर्स है।

Credit: X

मर्सिडीज बेंज SL550

इसके साथ ही WWE स्टार के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज SL550 शामिल है जिसकी कीमत 1,12,300 डॉलर्स है।

Credit: X

​ BMW 760 LI एम स्पोर्ट्स

WWE स्टार के कार कलेक्शन में BMW की 760 LI एम स्पोर्ट्स सेडान कार भी है जिसकी कीमत 1,60,000 डॉलर्स है।

Credit: X

लैम्बोर्गिनी हुराकन

WWE स्टार ट्रिपल H के कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी हुराकन भी शामिल है जिसकी कीमत 2,15,000 डॉलर्स है।

Credit: X

रोल्स रोय्स

पॉल लेवेस्क उर्फ ट्रिपल H के कार कलेक्शन में रोल्स रोय्स फैंटम भी शामिल है जिसकी कीमत 4,60,000 डॉलर्स है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के कार कलेक्शन की एक झलक