Mar 10, 2024

स्क्रीन पर ‘शैतान’ पर असलियत में जेंटलमैन R माधवन का धांसू कार कलेक्शन

Pawan Mishra

R माधवन

R माधवन बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में से एक हैं और फिलहाल अपनी फिल्म ‘शैतान’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Credit: X

​जेंटलमैन

रील लाइफ के शैतान R माधवन असल जिंदगी में काफी सामान्य जीवन जीते हैं और जेंटलमैन हैं।

Credit: X

नेटवर्थ

R माधवन की नेटवर्थ लगभग 110 करोड़ रुपए है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें शामिल हैं।

Credit: X

रेंज रोवर स्पोर्ट्स

R माधवन के कार कलेक्शन में लैंड रोवर की एसयूवी रेंजरोवर स्पोर्ट्स शामिल है जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए के बीच है।

Credit: X

​मर्सिडीज GL 350 CDI

माधवन के कार कलेक्शन में मर्सिडीज की एसयूवी GL350 CDI भी शामिल है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है।

Credit: X

BMW 7 सीरीज

इसके साथ ही R माधवन के पास BMW की सेडान 7 सीरीज कार भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​BMW K 1500 GTL

BMW की कार के साथ ही माधवन के पास BMW की K 1500 GTL बाइक भी है जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है।

Credit: X

​इंडियन रोडमास्टर

साथ ही R माधवन के पास इंडियन रोडमास्टर क्रूजर बाइक भी है जिसकी कीमत 47 लाख रुपए के आस-पास है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे सस्ता हेलिकॉप्टर, कीमत जान रह जायेंगे दंग