May 19, 2024

‘डार्लिंग’ को पसंद हैं ये कारें, कलेक्शन में सचमुच बाहुबली

Pawan Mishra

डार्लिंग प्रभास

प्रभास की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है और उनके फैन्स उन्हें ‘डार्लिंग’ के नाम से भी संबोधित करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कारों का शौक

प्रभास के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और उनका कार कलेक्शन सचमुच बाहुबली वाला है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW X3

BMW की 5 सीटर लग्जरी SUV X3 प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 65 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जैगुआर XJR

जैगुआर की अल्ट्रा लग्जरी सेडान XJR भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर

लैंड रोवर की धाकड़ SUV रेंज रोवर भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोडस्टर

खूबसूरत स्पोर्ट्स कार लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोडस्टर भी प्रभास के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम

लग्जरी से लैस रोल्स रॉयस फैंटम भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

प्राइवेट जेट

इन कारों के अलावा प्रभास के पास प्राइवेट जेट भी है और वह उन गिने-चुने स्टार्स में शामिल हैं जिनके पास अपना प्लेन है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: क्या होता है व्हाइट पेट्रोल, क्या कार में कर सकते हैं इस्तेमाल