May 19, 2024
प्रभास की फैन फॉलोविंग जबरदस्त है और उनके फैन्स उन्हें ‘डार्लिंग’ के नाम से भी संबोधित करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
प्रभास के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और उनका कार कलेक्शन सचमुच बाहुबली वाला है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की 5 सीटर लग्जरी SUV X3 प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 65 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जैगुआर की अल्ट्रा लग्जरी सेडान XJR भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंड रोवर की धाकड़ SUV रेंज रोवर भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
खूबसूरत स्पोर्ट्स कार लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर रोडस्टर भी प्रभास के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लग्जरी से लैस रोल्स रॉयस फैंटम भी प्रभास के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इन कारों के अलावा प्रभास के पास प्राइवेट जेट भी है और वह उन गिने-चुने स्टार्स में शामिल हैं जिनके पास अपना प्लेन है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More