May 29, 2024

​मुनव्वर के पास हैं ये दमदार कारें, देखकर हैरान रह जाएंगी नई पत्नी

Pawan Mishra

खबरों में मुनव्वर

मुनव्वर फारुकी भारत के जाने-माने कॉमेडियन हैं और हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर वह खबरों में बने हुए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

शानदार है गैराज

मुनव्वर फारुकी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं और उनके पास काफी शानदार कलेक्शन मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर

मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में काले रंग की चमचमाती हुई रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार खरीदी है।

Credit: Times-Now-Digital

करोड़ों है कीमत

उनकी इस नई कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है और यह बहुत ही दमदार SUV है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा की दमदार SUV फॉर्च्यूनर भी मुनव्वर के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा की पावरफुल SUV स्कॉर्पियो भी मुनव्वर के गैराज का हिस्सा है और इस कार की कीमत 25 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

MG हेक्टर

MG की फीचर लोडेड 5 सीटर SUV हेक्टर भी मुनव्वर के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

भारत की यह सुपरहिट SUV भी मुनव्वर के गैराज में मौजूद है और यह कार उन्हें बिग बॉस जीतने पर मिली थी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: काव्या मारन के पिता हैं दिलदार, गिफ्ट करते हैं लग्जरी कार