Mar 27, 2024

​नागा चैतन्य के गैराज का पूरे हैदराबाद में है जलवा

Pawan Mishra

नागा चैतन्य

नागा चैतन्य नागार्जुन के बेटे हैं और सबसे सफल तेलुगु एक्टर्स में से एक हैं। यह सफलता उनके कार कलेक्शन में साफ दिखती है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी 488 GTB

नागा चैतन्य के गैराज में फरारी की खूबसूरत 488 GTB स्पोर्ट्स कार शामिल है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 740 Li

साथ ही नागा चैतन्य के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 740 Li भी शामिल है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

निसान GT-R

नागा चैतन्य के पास निसान की स्पोर्ट्स कार निसान GT-R भी है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​रेंज रोवर

इसके साथ ही नागा चैतन्य के गैराज में ऑफ-रोड किंग रेंज रोवर की वोग एसयूवी भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज G वैगन

मर्सिडीज की क्लासिक G वैगन भी नागा चैतन्य के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

MV ऑगस्टा F4

नागा चैतन्य के गैराज में सिर्फ खूबसूरत कारें ही नहीं ये खूबसूरत बाइक भी शामिल है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW 9RT

नागा चैतन्य के गैराज में BMW की क्लासिक रोडस्टर बाइक BMW 9RT भी शामिल है जिसकी कीमत 19 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: जब्त हुई बाबू भैया की लैंबॉर्गिनी हुराकन, जानें गैराज में और कौन-कौन सी कारें