Mar 27, 2024
नागा चैतन्य नागार्जुन के बेटे हैं और सबसे सफल तेलुगु एक्टर्स में से एक हैं। यह सफलता उनके कार कलेक्शन में साफ दिखती है।
Credit: Times-Now-Digital
नागा चैतन्य के गैराज में फरारी की खूबसूरत 488 GTB स्पोर्ट्स कार शामिल है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
साथ ही नागा चैतन्य के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 740 Li भी शामिल है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
नागा चैतन्य के पास निसान की स्पोर्ट्स कार निसान GT-R भी है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही नागा चैतन्य के गैराज में ऑफ-रोड किंग रेंज रोवर की वोग एसयूवी भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की क्लासिक G वैगन भी नागा चैतन्य के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
नागा चैतन्य के गैराज में सिर्फ खूबसूरत कारें ही नहीं ये खूबसूरत बाइक भी शामिल है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
नागा चैतन्य के गैराज में BMW की क्लासिक रोडस्टर बाइक BMW 9RT भी शामिल है जिसकी कीमत 19 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More