Mar 5, 2024

​पाकिस्तान में मिलने वाली ये कारें भारत में नहीं आतीं नजर

Pawan Mishra

क्यों हैं गायब

भारत में फेल होने से कंपनियों ने गाड़ियों की बिक्री भारत में बंद कर दी है। पाकिस्तान में अब भी ये कारें बिक रही हैं।

Credit: X

होंडा HR-V

इस क्रॉसओवर एसयूवी को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। लेकिन पाकिस्तान में बिकने वाली ये कार भारत में उपलब्ध नहीं है।

Credit: X

​टोयोटा अवान्जा

इनोवा क्रिस्टा से छोटी ये 7 सीटर MPV पाकिस्तान समेत ज्यादातर एशियाई देशों में बिकती है लेकिन भारत से गायब है।

Credit: X

किआ स्पोर्टेज

यह एक मिड साइज एसयूवी है जो 182 PS की ताकत जनरेट करती है। पाकिस्तान में मिलने वाली ये कार भारत में मौजूद नहीं है।

Credit: X

किआ रिओ

किआ की ये हैचबैक ह्यून्दे की i20 जैसी ही है और पाकिस्तान में बिकती ये कार भारतीय मार्केट से दूर है।

Credit: X

​सुजुकी विटारा

हम विटारा ब्रेजा या ग्रैंड विटारा की बात नहीं कर रहे हैं। ये वो एसयूवी है जिसके आधार पर विटारा ब्रेजा को बनाया गया।

Credit: X

टोयोटा रश

इसे छोटी फॉर्च्यूनर भी कहा जाता है और पकिस्तान में बिकने वाली ये कार भारतीय कार मार्केट से गायब है।

Credit: X

BMW M3 कम्पटीशन

0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक 3.8 सेकंड में जाने वाली ये कार पाकिस्तान में बिकती है लेकिन भारत में अभी मौजूद नहीं है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सितारों का नकचढ़ा Orry चलता है इस शानदार SUV से, इंटरनेट पर धूम