Feb 8, 2024
पाकिस्तान की ऑटोमोटिव मार्केट के लिए 2023 काफी बुरा बीता है और कारों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है.
Credit: iStock
पकिस्तान में सबसे ज्यादा 1300cc, 1000cc और 1000cc से कम क्षमता वाले कार मॉडल्स की बिक्री देखने को मिली है.
Credit: iStock
2023 के दौरान पकिस्तान में कुल 30,662 कारें बिकीं हैं, जबकि दिल्ली में औसतन हर महीने 50,000 कारें बिकती हैं.
Credit: iStock
1000cc से कम क्षमता वाली कारें बिक्री के मामले में सबसे आगे रहीं और 2023 के दौरान ऐसी कुल 14,584 कारें बिकीं.
Credit: iStock
भारत में किंचित ही दिखने वाली मारुती सुजुकी ओमनी और मारुती सुजुकी ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे.
Credit: iStock
कार बिक्री के मामले में भारत कि तरह ही पकिस्तान में भी सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकीं हैं.
Credit: iStock
2022 में पाकिस्तान में 68,912 कारें बिकीं थीं और 2023 के दौरान यह कम होकर लगभग आधा रह गईं हैं.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More