Apr 3, 2024

​अप्रैल में लॉन्च होंगी ये कारें और बाइक्स, कमर कसकर हो जाएं तैयार

Pawan Mishra

मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2024

मारुती सुजुकी स्विफ्ट की पांचवीं जनरेशन को 15 अप्रैल 2024 तक 6 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

MG 4 EV

रिपोर्ट्स के अनुसार मॉरिस गैराज की नई कार MG 4 EV को 15 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ कार्निवल

रिपोर्ट्स की मानें तो किआ कार्निवल के नए जनरेशन मॉडल को 20 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा XUV 300

महिंद्रा की XUV300 का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं और इस कार को 30 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

हीरो जूम 160

रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्कूटर को 1.4 लाख से 1.5 लाख की कीमत पर 12 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन

रिपोर्ट्स के अनुसार हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन को 20 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

बजाज पल्सर NS400

बजाज पल्सर NS 400 को 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

BSA गोल्डस्टार 650

650 CC की इस बाइक को 1 मई 2024 को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: विजेंदर सिंह के पास एक ही है कार, लेकिन काफी दमदार