Apr 12, 2024
अजित दक्षिण भारतीय सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं और उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
फिल्मों के शानदार प्रदर्शन से अजित की संपत्ति में भी बढ़ोत्तरी हुई है और फिलहाल उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित के कार कलेक्शन में BMW की लग्जरी सेडान 740 Li शामिल है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित कुमार के पास लैंड रोवर डिस्कवरी SUV भी है और भारत में इस कार की कीमत 60 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित के गैराज में मर्सिडीज बेंज 350 GLS 7 सीटर SUV भी शामिल है और इसकी कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित कुमार के पास 34 करोड़ रुपये की लैंबॉर्गिनी भी है। हालांकि यह लैंबॉर्गिनी की कौन सी कार है यह साफ नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित को बाइक्स का भी शौक है और उनके पास BMW S1000RR सुपरबाइक है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अजित के पास कावासाकी की ZX 14R सुपरबाइक भी है और इसकी कीमत लगभग 19 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More