Feb 11, 2024

​बॉलीवुड के डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती की कार कलेक्शन देख खुली रह जायेंगी आंखें

Pawan Mishra

डिस्को डांसर मिथुन दा

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के मेगास्टार हैं और ‘डिस्को डांसर’ गाने पर उनकी परफॉरमेंस ने ही उन्हें मेगास्टार बना दिया।

Credit: BCCL

मिथुन या गौरंग

मिथुन दा का असली नाम गौरंग चक्रवर्ती है और उनकी उम्र 73 वर्ष है और मिथुन दा के पास केमिकल इंजिनियरिंग की डिग्री भी है।

Credit: BCCL

मिथुन दा की नेटवर्थ

बॉलीवुड के डिस्को डांसर की नेटवर्थ लगभग 415 करोड़ रुपए है और उनकी हर महीने वह 2 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Credit: BCCL

करोड़ों की संपत्ति

इतना ही नहीं मिथुन दा के पास 400 करोड़ रुपयों से ज्यादा की संपत्ति भी मौजूद है और उन्हें कारों का भी शौक है।

Credit: BCCL

​मर्सिडीज बेंज

मिथुन दा के पास साल 1975 की एक मर्सिडीज बेंज कार है और इस कार की कीमत 3 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जाती है।

Credit: BCCL

फोर्ड एंडेवर

मिथुन दा को फोर्ड की एसयूवी कार एंडेवर बहुत पसंद है और इसकी कीमत 36 लाख रुपए है।

Credit: BCCL

टोयोटा फोर्च्यूनर

मिथुन दा के पास टोयोटा की जबरदस्त एसयूवी फोर्च्यूनर भी है और साथ ही फॉक्सवेगन की कार भी है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: एक दो नहीं ये है 48 सिलेंडर वाली मोटरसाइकिल, होने जा रही नीलाम!