Mar 9, 2024

​700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज की कारें भी हैं तेज तर्रार

Pawan Mishra

जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के 41 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं और हाल ही में उन्होंने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Credit: X

​700 टेस्ट विकेट

धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव के रूप में जेम्स एंडरसन को अपना 700वां विकेट मिला है।

Credit: X

​क्या है खास?

पिछले 147 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

Credit: X

​700 से ज्यादा

टेस्ट विकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य खिलाड़ियों में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन का नाम है।

Credit: X

नेटवर्थ

अगर बात नेटवर्थ की करें तो जेम्स एंडरसन की नेटवर्थ लगभग 160 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​तेज तर्रार कारें

इसके साथ ही तेज-तर्रार जेम्स एंडरसन के पास तेज रफ्तार कारों का कलेक्शन भी है और इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​ऑडी RS6

जेम्स एंडरसन के पास ऑडी की स्पोर्ट्स सेडान RS 6 है और भारत में इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये है।

Credit: X

​BMW M3

साथ ही जेम्स एंडरसन के पास BMW की स्पोर्ट्स सेडान BMW M3 भी है और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ हो सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: हमेशा सफेद ही क्यों होते हैं एयरप्लेन्स, वजह जान सबको बताते फिरेंगे