Jun 20, 2024

​कार के AC की करवा रहे हैं सर्विस, इन बातों का रखें खास ध्यान

Pawan Mishra

​फिल्टर बदलना है जरूरी?

कार AC की सर्विसिंग के दौरान फिल्टर बदलवाने से पहले यह जांच लें कि क्या सच में पुराना फिल्टर पूरी तरह खराब हो गया है।

Credit: iStock

कूलेंट का लेवल​

कार AC का कूलेंट बदलवाने से पहले उसके कूलेंट के लेवल को जांच लें। जरूरत न हो तो कूलेंट न बदलवाएं।

Credit: iStock

वेंट की सफाई​

AC के वेंट्स को अच्छे से साफ करवा लें और जांच लें कि इन्हें भीतर तक अच्छी तरह साफ़ कर लिया गया हो।

Credit: iStock

कंडेंसर करवा लें साफ​

कंडेंसर धूल और मिट्टी से जाम नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा है तो कंडेंसर को जेट वाटर स्प्रे से अच्छी तरह धुलवा लें।

Credit: iStock

सही कूलेंट है जरूरी​

कार में सही कूलेंट डलवाना जरूरी है ताकि कार का कंप्रेसर खराब न हो और आपको बेहतर कुलिंग मिल सके।

Credit: iStock

कौन सा कूलेंट है सही?​

कार AC के लिए आमतौर पर R134A कूलेंट सही रहता है। यह ज्यादा सेफ भी है और पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी है।

Credit: iStock

कंप्रेसर करवाएं चेक

कंप्रेसर की जांच करवा लें और अगर इसमें किसी तरह की खराबी हो तो इसे रिपेयर करवा लें या रिप्लेस करवा लें।

Credit: iStock

​दोपहर में करवाएं सर्विस

कार के AC की सर्विस दोपहर में करवाएं ताकि आपको इसकी सही कूलिंग का अंदाजा लग सके।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पुतिन ने किम-जोंग-उन को गिफ्ट की ये लग्जरी कार, साथ में लिए राइड के मजे