Jul 4, 2024
रोल्स-रॉयस की कारों को समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है और लग्जरी फीचर्स और कम्फर्ट इन कारों की पहचान होते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स-रॉयस की कारों को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं और हर व्यक्ति जीवन में एक रोल्स-रॉयस तो खरीदना चाहता ही है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या कोई भी व्यक्ति या कोई भी आम आदमी रोल्स-रॉयस खरीद सकता है?
Credit: Times-Now-Digital
लोगों का मानना है कि रोल्स रॉयस कारों को खरीदने के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
अफवाह है कि रोल्स-रॉयस खरीदने के लिए बैंक बैलेंस, म्यूजिक टेस्ट, लैंग्वेज टेस्ट देना पड़ता है और तब आप इसे खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
सच ये है कि अगर आप कंपनी की कुछ शर्तें मान लेते हैं और कार की कीमत अदा कर सकते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन रोल्स-रॉयस की कारें लिमिटेड नंबर में ही बनाई जाती हैं और इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है।
Credit: Times-Now-Digital
इसीलिए इतनी महंगी और लिमिटेड कारें खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल जरूर होता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More