Apr 25, 2024

​जानलेवा हो सकता है टायर पर निकला बुलबुला, इस तरह करवाएं ठीक

Pawan Mishra

टायर पर बुलबुला

कभी-कभी टायर की सतह पर एक जगह हमें अलग से फूली हुई नजर आती है। यह टायर पर मौजूद बुलबुले के जैसा नजर आता है।

Credit: iStock

टायर की परतें

आमतौर पर एक कार टायर में सामने की तरफ 4 और साइड में 2 परतें होती हैं। इन्हें प्लाई भी कहा जाता है।

Credit: iStock

कब आता है बुलबुला

जब अंदर मौजूद प्लाई से लीक होकर हवा टायर की बाहरी सतह तक पहुंच जाती है तो एक बुलबुला बन जाता है।

Credit: iStock

क्या होती है वजह?

आमतौर पर जोरदार झटका लगने से ऐसा होता है। गड्ढे में गाड़ी जाने, खराब सड़क पर कार चलाने से भी ऐसा हो सकता है।

Credit: iStock

टायर पर बुलबुला और सेफ्टी

टायर पर मौजूद यह बुलबुला कभी भी फट सकता है और इसीलिए बुलबुले वाले टायर के साथ ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।

Credit: iStock

गाड़ी को नुकसान

बुलबुले वाले टायर के साथ ड्राइविंग करने पर टायर फट सकता है जिससे कार के शॉकर भी खराब हो सकते हैं।

Credit: iStock

क्या मिल सकती है बुलबुले से निजात?

आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन कार के टायर में बने इस बुलबुले को हटाया नहीं जा सकता है।

Credit: iStock

ये है सोल्यूशन

अगर आपकी कार के टायर पर भी बुलबुला आ गया है तो आपको टायर ही बदलवाना पड़ेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों की कारें कलेक्शन में, फिर भी ग्रैंड विटारा से चलते दिखे रोहित शर्मा