Dec 26, 2022

ये हैं कैप्टन सीमा भवानी, खड़े होकर 179 KM चलाई Royal Enfield

Anshuman Sakalley

Limca Book Of World Record में दर्ज हुआ नाम

कैप्टन सीमा भवानी ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी के साइड ब्रेकेट पर खड़े होकर 178.6 किमी बाइक चलाई है. 6 घंटा 3 मिनट में पूरी की गई इस दूरी के साथ सीमा भवानी का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है.

Credit: BSF/Twitter

भारत की पहली डेयरडेविल

कैप्टन सीमा भवानी ने भारत की पहली महिला डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम बनाई है जो लगातार रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनाती रहती है. हाल में ये रिकॉर्ड सीमा ने दिल्ली में कायम किया है.

Credit: BSF/Twitter

पोल पर चढ़कर चलाई बुलेट

बीएसएफ की जाबांज मोटरसाइकिल टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने भी एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 12 फीट 10 इंच के घंभे पर चढ़कर 5 घंटे 26 मिनट में 174.1 किमी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 चलाई है.

Credit: BSF/Twitter

विपरीत दिशा में था चेहरा

इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह का ये रिकॉर्ड कोई मामूली रिकॉर्ड नहीं रहा. उन्होंने इतनी लंबी दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड विपरीत दिशा में चेहरा करके पूरा किया है. उन्होंने पोल पर बैक मिरर लगाकर ये कारनामा किया है.

Credit: BSF/Twitter

बनाते हैं गजब का संतुलन

इस रिकॉर्ड को बनाने में सिर्फ संतुलन ही ऐसी चीज है जो लगातार बाइक चलाते रहने के काबिल बनाता है. चुनौती बड़ी तब होती है जब पोल पर खड़े होकर बाइक चलाई जाए, उससे भी बड़ी चुनौती विपरीत दिशा में चेहरा होना है.

Credit: BSF/Twitter

टंकी पर चढ़कर बनाया रिकॉर्ड

बीएसएफ की जांबाज डेयरडेविल मोटरसाइकिल टीम से कैप्टन प्रोसेनजीत नारायण देव ने भी एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1 घंटा 40 मिनट तक बिना ब्रेक मारे करीब 60 रॉयल एनफील्ड चलाई है.

Credit: BSF/Twitter

सोलो इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैप्टन प्रोसेनजीत ने रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की टंकी पर खड़े रहकर लगातार 59.1 किमी की दूरी तय की है. उन्होंने ये अनोखा कारनामा कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है.

Credit: BSF/Twitter

बिना ब्रेक मारे रफ्तार पर काबू पाया

कैप्टन प्रोसेनजीत नारायण देव ने इस रिकॉर्ड को कायम करते वक्त ब्रेक नहीं दबाया क्योंकि उसकी कोई गुंजाइश ही नहीं थी. बिना ब्रेक दबाए बाइक की रफ्तार को एक जैसा बनाए रखना भी अपने आप में एक बड़ा काम है.

Credit: BSF/Twitter

Thanks For Reading!

Next: Hero की इस ऑफ-रोडर बाइक के फैन हुए लोग, कीमत बस इतनी