Aug 5, 2023

धक-धक गर्ल का कार कलेक्शन देख तबीयत हरी हो जाएगी, सारी हैं धांसू

Anshuman Sakalley

फरारी 296 जीटीबी

हाल में माधुरी दीक्षित अपनी नई फरारी 296 जीटीबी में नजर आई हैं जो दमदार स्पोर्ट्स कार है।

Credit: Twitter

5.40 करोड़ कीमत

फरारी 296 जीटीबी की कीमत करीब 5.40 करोड़ रुपये है और ये दिखने में माधुरी दीक्षित जितनी ही खूबसूरत है।

Credit: Twitter

पॉर्श 911 टर्बो एस

माधुरी के कार कलेक्शन में दूसरी स्पोर्ट्स कार पॉर्श 911 टर्बो एस है जो ग्लोबल मार्केट में बहुत पॉपुलर है।

Credit: Twitter

3.08 करोड़ कीमत

पॉर्श 911 टर्बो एस की कीमत 3.08 करोड़ रुपये है और ये एक स्टाइलिश तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक एस500

मर्सिडीज की बेहद लग्जरी कारों में एक मायबाक एस500 ने माधुरी दीक्षित के कार कलेक्शन में जगह बनाई है।

Credit: Twitter

बॉलीवुड में काफी पॉपुलर

बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मर्सिडीज-मायबाक एस-क्लास काफी पॉपुलर है और माधुरी दीक्षित के पास भी ये कार है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एस450 सेडान

मर्सिडीज की दूसरी एस-क्लास भी माधुरी के लग्जरी गैराज में शामिल है जो 450एस मॉडल है और बहुत लग्जरी है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वोग

लग्जरी एसयूवी की बात करें तो रेंज रोवर वोग भी माधुरी के आलीशान कार कलेक्शन का हिस्सा बनी हुई है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Electric?

टाटा नैक्सॉन ईवी

टाटा नैक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी ने भी माधुरी दीक्षित नेने के धाकड़ कार कलेक्शन में जगह सुनिश्चि की है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: देश की बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति का भौकाल, टॉप 10 में 8 मॉडल शामिल