Jan 8, 2024

भोली पंजाबन ने खरीदी नई लग्जरी SUV, कार कलेक्शन है जबरदस्त

Anshuman Sakalley

ऋचा चड्ढा

बालीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में मर्सिडीज की शानदार एसयूवी खरीदी है, इनके कार कलेक्शन में और भी कारें शामिल हैं।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Mileage

आलीशान कलेक्शन

ऋचा चड्ढा के आलीशाल कार कलेक्शन में मर्सिडीज की यही एसयूवी शामिल है जो पुराना मॉडल है, इसके अलावा ऑडी ए4 भी है।

Credit: Twitter

New Hyundai Creta Cabin

मर्सिडीस बेंज जीएलई

फुकरे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली ऋचा चड्ढा मर्सिडीज बेंज जीएलई अपने घर लाईं हैं।

Credit: Twitter

कीमत

लग्जरी केबिन वाली इस एसयूवी की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। भारतीय बाजार में ये कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Credit: Twitter

ऑडी ए4

भोली पंजाबन के कार कलेक्शन में ऑडी ए4 लग्जरी सेडान भी शामिल है, ये ऋचा की पसंदीदा कारों में एक बताई जाती है।

Credit: Twitter

आरामदायक केबिन

कम समय में बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री बनने वाली ऋचा चड्ढा की इस कार का केबिन बहुत आरामदाय है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज बेंज जीएलई

ऋचा चड्ढा के गैराज में पुरानी जनरेशन मर्सिडीज बेंज जीएलई भी शामिल है, करियर की शुरुआत में उन्होंने ये खरीदी थी।

Credit: Twitter

कीमत

ओल्ड जनरेशन जीएलई की कीमत उस समय 70 लाख रुपये के आस-पास थी। ये आज भी लोगों की फेवरेट एसयूवी है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इन कारों का इंजन सबसे भरोसेमंद, एक बार खरीद लिया तो जीवन भर मौज