Jan 8, 2024
बालीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में मर्सिडीज की शानदार एसयूवी खरीदी है, इनके कार कलेक्शन में और भी कारें शामिल हैं।
Credit: Twitter
ऋचा चड्ढा के आलीशाल कार कलेक्शन में मर्सिडीज की यही एसयूवी शामिल है जो पुराना मॉडल है, इसके अलावा ऑडी ए4 भी है।
Credit: Twitter
फुकरे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाली ऋचा चड्ढा मर्सिडीज बेंज जीएलई अपने घर लाईं हैं।
Credit: Twitter
लग्जरी केबिन वाली इस एसयूवी की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। भारतीय बाजार में ये कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Credit: Twitter
भोली पंजाबन के कार कलेक्शन में ऑडी ए4 लग्जरी सेडान भी शामिल है, ये ऋचा की पसंदीदा कारों में एक बताई जाती है।
Credit: Twitter
कम समय में बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्री बनने वाली ऋचा चड्ढा की इस कार का केबिन बहुत आरामदाय है।
Credit: Twitter
ऋचा चड्ढा के गैराज में पुरानी जनरेशन मर्सिडीज बेंज जीएलई भी शामिल है, करियर की शुरुआत में उन्होंने ये खरीदी थी।
Credit: Twitter
ओल्ड जनरेशन जीएलई की कीमत उस समय 70 लाख रुपये के आस-पास थी। ये आज भी लोगों की फेवरेट एसयूवी है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More