Feb 29, 2024

बिल गेट्स के पास कारों से ज्यादा हैं प्राइवेट जेट्स, 1 तो हो चुकी बैन

Anshuman Sakalley

बिल गेट्स

अथाह दौलत के मालिक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। इन्हें बिजनेस के साथ कारों का भी बहुत शौक है।

Credit: X

Karan Dua Royal Enfield

जितनी कार, उतने प्लेन

बिल के पास लंबा चौड़ा कार कलेक्शन तो नहीं है, लेकिन इनके पास जितनी कारें हैं, उतने ही प्लेन्स भी हैं। इनमें एक कैरेवैन सीप्लेन है।

Credit: X

Mahindra Thar Earth Edition

गल्फस्ट्रीम जी650

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और अथाह दौलत के मालिक बिल गेट्स के पास गल्फस्ट्रीम जी650 प्राइवेट जेट है। इसका केबिन आलीशान है।

Credit: X

बॉम्बार्डियर बीडी700 ग्लोबल एक्सप्रेस

बिल गेट्स के प्राइवेट जेट कलेक्शन में बॉम्बार्डियर बीडी700 ग्लोबल एक्सप्रेस भी शामिल है। इस लग्जरी जेट में 16 लोग बैठ सकते हैं।

Credit: X

पॉर्श तायकान

बिल गेट्स का पसंदीदा कार ब्रांड पॉर्श है जिसका तायकान मॉडल इसके गैराज में शामिल है। शायद यही इनकी फेवरेट कार भी है।

Credit: X

पॉर्श 911

बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार पॉर्श 911 भी बिल गेट्स के कार कलेक्शन में शामिल है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है।

Credit: X

पॉर्श 959

बिल गेट्स के लग्जरी कार कलेक्शन में पॉर्श की 959 शामिल है जो यूएस में बैन कर दी गई थी। हालांकि ये अब तक इनके गैराज में है।

Credit: X

फरारी 348

बिल गेट्स के पास अब विंटेज हो चुकी फरारी 348 भी है जो दिखने में खूबसूरत और बहुत दमदार कार है। ये 1989 में लॉन्च हुई थी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​एलोन मस्क ला रहे ऐसी कार, इधर पलक झपकी उधर रफ्तार 100 के पार