Feb 29, 2024
अथाह दौलत के मालिक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। इन्हें बिजनेस के साथ कारों का भी बहुत शौक है।
Credit: X
बिल के पास लंबा चौड़ा कार कलेक्शन तो नहीं है, लेकिन इनके पास जितनी कारें हैं, उतने ही प्लेन्स भी हैं। इनमें एक कैरेवैन सीप्लेन है।
Credit: X
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और अथाह दौलत के मालिक बिल गेट्स के पास गल्फस्ट्रीम जी650 प्राइवेट जेट है। इसका केबिन आलीशान है।
Credit: X
बिल गेट्स के प्राइवेट जेट कलेक्शन में बॉम्बार्डियर बीडी700 ग्लोबल एक्सप्रेस भी शामिल है। इस लग्जरी जेट में 16 लोग बैठ सकते हैं।
Credit: X
बिल गेट्स का पसंदीदा कार ब्रांड पॉर्श है जिसका तायकान मॉडल इसके गैराज में शामिल है। शायद यही इनकी फेवरेट कार भी है।
Credit: X
बेहद खूबसूरत और तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार पॉर्श 911 भी बिल गेट्स के कार कलेक्शन में शामिल है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है।
Credit: X
बिल गेट्स के लग्जरी कार कलेक्शन में पॉर्श की 959 शामिल है जो यूएस में बैन कर दी गई थी। हालांकि ये अब तक इनके गैराज में है।
Credit: X
बिल गेट्स के पास अब विंटेज हो चुकी फरारी 348 भी है जो दिखने में खूबसूरत और बहुत दमदार कार है। ये 1989 में लॉन्च हुई थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More