May 11, 2024

​अपने आप गेयर बदल लेती हैं ये बाइक्स, मिलती है जबरदस्त राइड

Pawan Mishra

ऑटोमैटिक बाइक्स

आज हम आपको भारत में मौजूद ऐसी बाइक्स के बारे में बताए जा रहे हैं जो ऑटोमैटिक गेयर के साथ आती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

अप्रिलिया माना 850 GT

839 cc की यह बाइक 76 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Credit: Times-Now-Digital

यामहा MT-09

यह बाइक 3 सिलेंडर इंजन के साथ आती है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

कावासाकी निन्जा 7 हाइब्रिड

यह बाइक 68 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है। इस बाइक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा CBR650R

4 सिलेंडर वाली यह बाइक 94 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है और इस बाइक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

MV अगुस्टा टूरिज्मो

यह एक स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली यह बाइक 110 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा गोल्डविंग

होंडा गोल्डविंग लग्जरी बाइक है और ऑटोमैटिक गेयर वाली ये बाइक 125 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

MV अगुस्टा ड्रैगस्टर

यह सबसे पावरफुल ऑटोमैटिक बाइक है और 140 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बजट में रफ्तार की मम्मी हैं ये कारें, वंदे भारत भी छूट जाती है पीछे