Jan 9, 2024
1985 में यामाहा ने आरएक्स100 को लॉन्च किया था, इसके बाद भारतीय बाजार में इसकी लोप्रियता बढ़ती चली गई।
Credit: X
कम वजन के साथ दमदार इंजन वाली इस बाइक का युवाओं में काफी क्रेज था, फिल्मी पर्दों पर भी इसका जलवा रहा।
Credit: X
1984 में लॉन्च देश का ये पहला स्कूटर था जिसमें सेल्फ स्टार्ट सिस्टम मिला था, इसे 98 सीसी का इंजन दिया गया था।
Credit: X
हीरो होंडा जब साथ थे तो उन्होंने स्प्लैंडर लॉन्च की थी। ये कंपनी की सुपरहिट बाइक थी जो आज भी लोगों की पसंद है।
Credit: X
बजान ने अपनी इस स्कूटर को 1975 में लॉन्च किया था, एक समय ये देश की सबसे पॉपुलर स्कूटर हुआ करती थी।
Credit: X
एक दौर ऐसा भी था जब बजाज प्रिया स्कूटर की डिमांड चरम पर थी, इसके लिए 2-3 साल तक वेटिंग मिलती थी।
Credit: X
शानदार डिजाइन वाले इस स्कूटर को 1983 में लॉन्च किया गया, इसे एलएमएल ने पियाजियो के साथ मिलकर बनाया था।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More