Jan 9, 2024

RX100 से लेकर प्रिया का आज भी जलवा कायम, AI भी करेगा सलाम

Anshuman Sakalley

यामाहा आरएक्स100

1985 में यामाहा ने आरएक्स100 को लॉन्च किया था, इसके बाद भारतीय बाजार में इसकी लोप्रियता बढ़ती चली गई।

Credit: X

2024 Kia Sonet Mileage

पहली पसंद

कम वजन के साथ दमदार इंजन वाली इस बाइक का युवाओं में काफी क्रेज था, फिल्मी पर्दों पर भी इसका जलवा रहा।

Credit: X

New Ather 450 Apex

काइनेटिक होंडा

1984 में लॉन्च देश का ये पहला स्कूटर था जिसमें सेल्फ स्टार्ट सिस्टम मिला था, इसे 98 सीसी का इंजन दिया गया था।

Credit: X

हीरो होंडा स्प्लेंडर

हीरो होंडा जब साथ थे तो उन्होंने स्प्लैंडर लॉन्च की थी। ये कंपनी की सुपरहिट बाइक थी जो आज भी लोगों की पसंद है।

Credit: X

बजाज प्रिया

बजान ने अपनी इस स्कूटर को 1975 में लॉन्च किया था, एक समय ये देश की सबसे पॉपुलर स्कूटर हुआ करती थी।

Credit: X

लंबी थी वेटिंग

एक दौर ऐसा भी था जब बजाज प्रिया स्कूटर की डिमांड चरम पर थी, इसके लिए 2-3 साल तक वेटिंग मिलती थी।

Credit: X

एलएमएल वेस्पा

शानदार डिजाइन वाले इस स्कूटर को 1983 में लॉन्च किया गया, इसे एलएमएल ने पियाजियो के साथ मिलकर बनाया था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अब बिना खरीदे चलाएं बुलेट, केवल 800 रुपये में मारें फुल टशन