Jan 1, 2024
मुनव्वर फारुकी और विकी जैन बिग बॉस के घर में एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं, देखें कारों के मामले में कौन किसी पर भारी।
Credit: X/Instagram
बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर है। ये एसयूवी भारत में बहुत पॉपुलर है।
Credit: X/Instagram
बिग बॉस 17 में विकी जैन के पास टोयोटा की लैंड क्रूजर एसयूवी है, ये किसी भी सड़क पर आसानी से चलाई जा सकती है।
Credit: X/Instagram
अक्सर अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के चलते सुर्खियों में रहने वाले मुनव्वर फारुकी के कलेक्शन में एमजी हैक्टर एसयूवी भी शामिल है।
Credit: X/Instagram
अंकिता लोखंडे के पति विक्की के पास 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज वी क्लास है। इसका केबिन बड़ और आरामदायक है।
Credit: X/Instagram
स्टैंड अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर के कार कलेक्शन में महिंद्रा स्कॉर्पियो मैजूद है। भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है।
Credit: X/Instagram
1.52 करोड़ की ये कार विक्की की पत्नी अंकिता लोखंडे की है, अक्सर विक्की इसका इस्तेमाल करते दिखाई दिए हैं।
Credit: X/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More