Jan 1, 2024

विकी जैन और मुनव्वर फारुकी को कारों का शौक, जानें कौन किस पर भारी

Anshuman Sakalley

मुनव्वर और विकी

मुनव्वर फारुकी और विकी जैन बिग बॉस के घर में एक दूसरे पर भारी पड़ रहे हैं, देखें कारों के मामले में कौन किसी पर भारी।

Credit: X/Instagram

2024 Hyundai Creta SUV

टोयोटा फॉर्च्यूनर

बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर है। ये एसयूवी भारत में बहुत पॉपुलर है।

Credit: X/Instagram

Simple One Base Variant

लैंड क्रूजर

बिग बॉस 17 में विकी जैन के पास टोयोटा की लैंड क्रूजर एसयूवी है, ये किसी भी सड़क पर आसानी से चलाई जा सकती है।

Credit: X/Instagram

एमजी हैक्टर

अक्सर अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के चलते सुर्खियों में रहने वाले मुनव्वर फारुकी के कलेक्शन में एमजी हैक्टर एसयूवी भी शामिल है।

Credit: X/Instagram

मर्सिडीज वी क्लास

अंकिता लोखंडे के पति विक्की के पास 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज वी क्लास है। इसका केबिन बड़ और आरामदायक है।

Credit: X/Instagram

महिंद्रा स्कॉर्पियो

स्टैंड अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर के कार कलेक्शन में महिंद्रा स्कॉर्पियो मैजूद है। भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है।

Credit: X/Instagram

पॉर्श 718 बॉक्स्टर

1.52 करोड़ की ये कार विक्की की पत्नी अंकिता लोखंडे की है, अक्सर विक्की इसका इस्तेमाल करते दिखाई दिए हैं।

Credit: X/Instagram

Thanks For Reading!

Next: चलती कार में लग जाए आग, तो सबसे पहले करें ये काम, बच जाएगी जान