Jan 29, 2024
बीग बॉस 17 के कंटस्टेंट अनुराग डोभाल के हाल में लैंबॉर्गिनी खरीदी है, इससे वो राम मंदिर दर्शन के लिए गए थे।
Credit: X
बाबू भैया के नाम में चिर्चित अनुराग ने लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार खरीदी है, स्पीड के मामले में ये जोरदार है।
Credit: X
भारतीय बाजार में हुराकन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है, इसकी फोटो अनुराग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है।
Credit: X
महंगी बाइक्स के शौकीन अनुराग ने सेकेंड हैंड लैंबॉर्गिनी खरीदी है, इसे बिग बॉस के घर से बाहर आने बाद खरीदा है।
Credit: X
अनुराग की लैंबॉर्गिनी हुराकन में 5.2 लीटर वी10 इंजन लगा है, ये 640 एचपी और 443 एनएम नपीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: X
लैंबॉर्गिनी हुराकन महज 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है।
Credit: X
अनुराग के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी हुराकन के साथ महिंद्रा थार, टोयोटा हिलक्स और किआ सोनेट भी मौजूद हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More