Nov 18, 2022

अर्चना से साजिद तक... बिग बॉस 16 के सेलेब्स की कारें

Anshuman Sakalley

टीना दत्ता मर्सिडीज सी-क्लास

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट के साथ केमिस्ट्रि बना रहीं टीना दत्ता के पास मर्सिडीज-बेंज की सी-क्लास लग्जरी सेडान है जो शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आती है.

Credit: Social-Media

टीना दत्ता फॉर्च्यूनर

लग्जरी कार से पहले टीना दत्ता के गैराज में टोयोटा की सदाबहार एसयूवी फॉर्च्यूनर जगह बना चुकी है. इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है और ये काफी दमदार कार है.

Credit: Social-Media

साजिद खान बेंटले

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में एक है और बिग बॉस 16 में मिस्टर जेंटलमेन बने हुए हैं. इनके पास बेंटले की लग्जरी कार है.

Credit: Social-Media

अर्चना गौतम किआ सॉनेट

शिव ठाकरे का गला पकड़ने की वजह से एक बार बिग बॉस के घर से बाहर जाने के बाद इनकी बिग बॉस 16 में वापसी हुई है. इन्होंने हाल ही में किआ सॉनेट खरीदी है.

Credit: Social-Media

हस्तिनापुर से लड़ी थीं चुनाव

बिग बॉस 16 में फाइटर जेट की भूमिका निभा रहीं अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें सिर्फ 1,519 वोट मिले थे, वहीं सीट जीतने वाले भाजपा के दिनेश खटीक को 1.27 लाख वोट मिले थे.

Credit: Social-Media

गौतम सिंह विग Audi Q7 SUV

इस सीजन बिग बॉस में छोटे पर्दे पर मशहूर गौतम सिंह विग ने काफी अच्छी पहचान बनाई है. इनके पास ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी है जो काफी खूबसूरत कार है.

Credit: Social-Media

शालीन भनोट टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी

हाल में एमसी स्टैन के साथ हुई गर्मा-गर्म बहस के बाद शालीन भनोट और एमसी दोनों ही लाइम लाइट में आ गए हैं. शालीन के पास टोयोटा की एक शानदार एसयूवी है.

Credit: Social-Media

शालीन के पास है लैंड क्रूजर

मध्य प्रदेश के जबलपुर से आने वाले शालीन ने कुछ समय पहले ही टोयोटा की दमदार एसयूवी लैंड क्रूजर एलसी खरीदी है. ये 4-व्हील ड्राइव एसयूवी है जो ऑफ-रोडिंग के लिए शानदार विकल्प है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: 35 हजार रुपये में खरीदें Royal Enfield, कौड़ियों के भाव