May 22, 2024

कई दबंग कारों के मालिक हैं पवन सिंह, एक तो बड़े नेताओं वाली, कीमत करोड़ों में

Pawan Mishra

रेंज रोवर SUV

लैंड रोवर की दमदार SUV रेंज रोवर भी पवन सिंह के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार भी लग्जरी भी

रेंज रोवर दमदार SUV है जिसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं यह कार 523 हॉर्सपवार की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज GLE

लग्जरी 5 सीटर SUV मर्सडीज GLE भी पवन सिंह के गैराज में शामिल है और इस कार की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पावरफुल मर्सडीज SUV

मर्सडीज GLE में 6 सिलेंडर वाला एक इंजन मिलता है और यह कार 362 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

पवन सिंह के डील-डौल को देखकर यह SUV उनके गैराज में एकदम फिट बैठती है और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार टोयोटा

फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार 163 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो

पवन सिंह के गैराज में महिंद्रा की क्लासिक स्कॉर्पियो SUV भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पावरफुल स्कॉर्पियो

इस कार में आपको 2194 CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है और यह कार 130 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये बाइक है धोनी का पहला प्यार, हार के बाद फिर आई याद