May 22, 2024
लैंड रोवर की दमदार SUV रेंज रोवर भी पवन सिंह के कार कलेक्शन का हिस्सा है और इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर दमदार SUV है जिसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं यह कार 523 हॉर्सपवार की ताकत जनरेट करती है।
Credit: Times-Now-Digital
लग्जरी 5 सीटर SUV मर्सडीज GLE भी पवन सिंह के गैराज में शामिल है और इस कार की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज GLE में 6 सिलेंडर वाला एक इंजन मिलता है और यह कार 362 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
पवन सिंह के डील-डौल को देखकर यह SUV उनके गैराज में एकदम फिट बैठती है और इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
फॉर्च्यूनर में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार 163 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
पवन सिंह के गैराज में महिंद्रा की क्लासिक स्कॉर्पियो SUV भी मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में आपको 2194 CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है और यह कार 130 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More