Feb 21, 2024
देश के सबसे प्रचलित स्कूटर्स में होंडा एक्टिवा 125 शामिल है। दमदार इंजन के साथ ये पैसा वसूल स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 82,041 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
हाइटेक फीचर्स से लोडेड हीरो जूम में एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। ये दमदार स्कूटर है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 71,484 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये बहुत जोरदार विकल्प है। ये सिंगल चार्ज में 195 किमी तक रेंज देती है। ओला एस1 प्रो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,47,499 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
आराम के मामले में सुजुकी ऐक्सेस 125 काफी पॉपुलर स्कूटर है। इसके साथ दमदार इंजन और अच्छा लुक मिलता है। स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 82,171 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस लिस्ट का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स है जो लुक और परफॉर्मेंस में तगड़ा है। सिंगल चार्ज में ये 150 किमी तक चलता है और इसकी शुरुआती कीमत 1,38 लाख है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी अवेनिस को बहुत ज्यादा ग्राहकों ने नहीं खरीदा लेकिन ये स्कूटर बहुत काबिल है। इसका लुक फंकी है और 93,000 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
बहुत सारे फीचर्स से लोडेड टीवीएस का जूपिटर 125 स्कूटर लुक और पावर में बहुत जोरदार है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,405 रुपये रखी गई है।
Credit: Times-Now-Digital
स्टाइल और डिजाइन के मामले में कहीं ना कहीं ये सबसे अच्छा स्कूटर है। यामाहा फसीनो के साथ दमदार इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती कीमत 79,600 रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More