May 2, 2024

किस देश ने बनाई कौन सी सुपरकार, लिस्ट में भारत भी है शुमार

Pawan Mishra

माडा 9

300 हॉर्सपावर वाली यह कार अफगानिस्तान की है और जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

​DC अवन्ती

DC अवंती 310 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है और यह भारत की सुपरकार है।

Credit: Times-Now-Digital

निसान GTR

दुनिया भर में निसान GTR को काफी पसंद किया जाता है और 3.8 लीटर वाली यह कार जापान की है।

Credit: Times-Now-Digital

कोएनिगसेग एगेरा RS

यह दुनिया में मौजूद सबसे तेज कारों में से एक है और 5 लीटर के ट्विन टर्बो इंजन वाली ये कार स्वीडन की है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज AMG वन

इस कार में फॉर्मूला वन इंजन लगा हुआ है और इसमें हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है। यह कार जर्मनी की है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी रेव्यूल्टो

6.5 लीटर के V12 इंजन वाली यह कार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है और यह इटली की कार है।

Credit: Times-Now-Digital

​एस्टन मार्टिन वेल्करी

एस्टन मार्टिन वेल्करी ब्रिटेन की कार है और इसमें भी आपको फॉर्मूला 1 इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी चिरोन

दुनिया की सबसे तेज कार फ्रांस से है और इसे दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इन कारों के साथ मिलते हैं दुनिया में सबसे बड़े व्हील्स, मिलता है धांसू लुक