Mar 27, 2023

मारुति सुजुकी सेलेरियो

Anshuman Sakalley

मारुति सुजुकी वैगनआर

ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी वैगनआर के साथ सीएनजी विकल्प दो ट्रिम्स - एलएक्सआई और वीएक्सआई के साथ दिया गया है. कार की शुरुआती कीमत 6.43 लाख रुपये है और ये 34.05 किमी/किग्रा माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

मारुति सुजुकी की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5.95 लाख रुपये है. नई ऑल्टो के10 सीएनजी सिर्फ वीएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध है और एक किग्रा सीएनजी में ये कुल 33.85 किमी माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी दिखने वाली ये हैचबैक दो सीएनजी वेरिएंट्स - एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है और 32.73 किमी/किग्रा माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का सीएनजी वेरिएंट 1.2-लीटर इंजन के साथ आता है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है और एक किग्रा सीएनजी में ये 31.12 किमी तक चलती है.

Credit: Social-Media

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

कंपनी की ये सदाबहार कार वीएक्सआई और जैडएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी विकल्प के साथ आती है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये है और ये 30.90 किमी/किग्रा माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है. दमदार इंजन वाली ये कार एक किग्रा सीएनजी में 30.61 किमी तक माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस के मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट को सीएनजी में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है जो 8.45 लाख तक जाती है. ये कार 28.5 किमी/किग्रा माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

ह्यून्दे ऑरा सीएनजी

ह्यून्दे की ये कॉम्पैक्ट सेडान दिखने में अच्छी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.88 लाख रुपये है. कंपनी ने ऑरा के एस और एसएक्स वेरिएंटट को सीएनजी विकल्प दिया है. ये कार 1 किग्रा सीएनजी में 28.5 किमी माइलेज देती है.

Credit: Social-Media

टाटा टिआगो और टिगोर

टाटा मोटर्स की टिआगो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान सीएनजी विकल्प के साथ मार्केट में बेची जा रही हैं. इन दोनों की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 6.35 लाख रुपये और 7.45 लाख रुपये है. इन दोनों का माइलेज 26.49 किमी/किग्रा है.

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ‘URI’ वाली चाइल्ड एक्टर ने खरीदी लग्जरी कार, लोग बोले लाइसेंस किधर है