Feb 21, 2024

मोटो व्लॉगिंग के लिए सबसे जोरदार हैं ये छोटे कैमरा, वीडियो बनेगा झकास

Times Now

डीजेआई ओस्मो एक्शन 4

बाइक चलाते हुए व्लॉगिंग करने के लिए डीजेआई ओस्मो एक्शन 4 जोरदार विकल्प है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 32,990 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इंस्टा 360 एस प्रो

मोटोव्लॉगिंग के लिए इंस्टा 360 एस प्रो भी जबरदस्त ऑप्शन है। चलती बाइक में इसका लेंस सटीक काम करता है और इसकी शुरुआती कीमत 44,990 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

डीजेआई ओस्मो पॉकेट 3

डीजेआई का नया ओस्मो पॉकेट 3 कैमरा काफी हाइटेक है और मोटोव्लॉगिंग को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाता है। इसकी शुरुआती कीमत 53,993 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इंस्टा 360 वन आरएस 360

बाइक पर सामने के सभी नजारे बहुत अच्छी क्वालिटी में इंस्टा 360 वन आरएस 360 कवर करता है। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

गो प्रो हीरो 12 ब्लैक

सबसे पॉपुलर एक्शन कैमरा में एक गो प्रो हीरो 12 ब्लैक मोटोव्लॉगिंग के लिए जोरदार विकल्प बना हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 35,330 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ​भारत में लोगों की चहेती हैं ये सेडान कारें, किस नंबर पर है आपकी फेवरेट सेडान?