Nov 29, 2022

बैटमैन की अनोखी और बेशकीमती कार बिकने को तैयार

Anshuman Sakalley

किन फिल्मों में हुआ इस्तेमाल

इस शानदार कार का इस्तेमाल 1989 बैटमैन और 1992 बैटमैन रिटर्न्स में किया गया है. इसके बाद बैटमैन सीरीज में नई कारों और बाइक्स ने जगह बना ली, लेकिन ये एक आईकॉनिक कार अब तक बनी हुई है.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

अभी किसके पास है ये कार

फिलहाल इस कार को रूस के क्लासिक ऑटो मॉल द्वारा बेचा जा रहा है और इसका मालिकाना हक भी इन्हीं के पास है. बता दें कि मूवी कलेक्टर्स के लिए ये किसी गोल्ड चान्स से कम नहीं है और इसकी बोली देखने लायक होगी.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

कितनी है इस कार की कीमत

क्लासिक ऑटो मॉडल ने बैटमोबील 1989 की कीमत 1.5 मिलियन यूएस डॉलर्स रखी गई है जो भारतीय मुद्रा में 12 करोड़ 11 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है. कलेक्टर्स की ये कीमत इस कार के लिए चुका सकते हैं.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

अगला और पिछला हिस्सा जानदार

इस कार का अगला हिस्सा जितना खूबसूरत है, पिछला हिस्सा भी उतना ही जोरदार है. यहां बैटमैन वाले चमगादड़ के पंखनुमा रियर फेंडर्स मिलते हैं. ये बैटमैन के विंग और चिन्ह से भी बहुत मिलते-जुलते हैं.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

फिल्म में कमाल करती है ये कार

अगर आपने बैटमैन की पुरानी मूवीज देखी हैं तो निश्चित ही आपको ये कार हमेशा के लिए बस गई होगी. इन फिल्मों में ये कार दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आती है और इसने हथियारों से लैस कार की भूमिका निभाई है.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

जेट विमान की तरह होती है एंट्री

बैटमोबील 1989 दिखने में ना सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि उस समय के हिसाब से बहुत आधुनिक भी नजर आती है. इसके अंदर एंट्री लेते समय आपको ऐसा लगेगा की आज के जमाने के किसी लड़ाकू जेट में एंट्री ले रहे हैं.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

सबसे आकर्षक है अगला हिस्सा

1989 में पहली बार सामने आई ये अनोखी कार दिखने में बहुत जोरदार है, खासतौर पर इसका अगला हिस्सा जो सबसे आकर्षक लगता है. यहां ग्रिल की जगह टर्बाइन जैसा पंखा दिया गया है जो संभावतः इंजन से जुड़ा हुआ है.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

किसी भी एंगल से है लाजवाब

बैटमोबील 1989 को आप चाहे फिल्म में देखें, या फोटो में, या फिर सामने से देख लें.. ये हर एंगल से जानदार दिखती है. इसे बेहद खास डिजाइन पर तैयार किया गया है और स्टाइल के मामले में निश्चित ही ये एक उदाहरण है.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

जेट विमान जैसा एग्ज्हॉस्ट

इस कार के पिछले हिस्से में जेट विमान जैसा एग्ज्हॉस्ट दिया गया है जो किसी रॉकेट की तरह नीले रंग की आग छोड़ता है. इस समय फिल्म में इस तरह की कार को देखना अलग ही लेवल का रोमांच पैदा करता था.

Credit: Social-Media/Classic-Auto-Mall

Thanks For Reading!

Next: Mahindra Thar लेकर केरल से कतर पहुंची 5 बच्चों की मां