May 8, 2024

कोहली से कम नहीं बाबर आजम का कार कलेक्शन, यहां भी कांटे की टक्कर

Anshuman Sakalley

लैंबॉर्गिनी अवेंटडोर

बाबज आजम के कार कलेक्शन में कई शानदार कारें शामिल हैं जिनमें से एक लैंबॉर्गिनी अवेंटडोर है। कुछ समय पहले ही बाबर ने ये सुपर कार खरीदी है।

Credit: Instagram/babarazam

Toyota Innova Crysta GX+

26 करोड़ की कार

पाकिस्तानी मार्केट में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर की एक्सशोरूम कीमत 26 करोड़ रुपये है। भारतीय मार्केट में इसी कार की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये होती है।

Credit: Instagram/babarazam

2024 Rolls Royce Cullinan

जनता ने लिए मजे

बाबर आजम की कार के रंग को लेकर इन्हें पब्लिक ने काफी ट्रोल किया था। जनता को इनकी नई कार देखते ही फिल्म टार्जन दी वंडर कार की याद आ गई थी।

Credit: Instagram/babarazam

ऑडी ई-ट्रॉन

लैंबॉर्गिनी खरीदने से कुछ समय पहले ही बाबज आजम ने ऑडी की ई-ट्रॉल इलेक्ट्रिक कर खरीदी थी। ये कार दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: Instagram/babarazam

बहुत तेज रफ्तार

इलेक्ट्रिक होने के बावजूद ऑडी की ई-ट्रॉन बहुत तेज रफ्तार कार है। पलक झपकते ही ये कार आपको तूफानी स्पीड का रोमांच देने लगती है।

Credit: Instagram/babarazam

कट चुका चालान

बाबर आजम अपनी ऑडी से तेज रफ्तार का मजा ले रहे थे, लेकिन इस रफ्तार पर लगाम पुलिस ने लगाया। इन्हें रोका गया और चालान काटा गया।

Credit: Instagram/babarazam

बीआईसी बीजे40 प्लस

बाबर आज के कार कलेक्शन में बीआईसी की बीजे40 प्लस एसयूवी भी शामिल है। दिखने में जोरदार और दमदार इंजन से लोडेड ये तगड़ी ऑफरोडर है।

Credit: Instagram/babarazam

ऑडी ए5 सेडान

बाबर के लग्जरी कार गैराज में ऑडी ए5 भी शामिल है जो बेहतरीन लुक वाली आरामदायक सेडान है। लंबी दूरी तय करने पर ये कार बिल्कुल नहीं थकाती।

Credit: Instagram/babarazam

Thanks For Reading!

Next: बीते हुए जमाने की सबसे खूबसूरत कारें, आज भी मार्केट में कोई मुकाबला नहीं