Apr 6, 2023
अश्नीर ग्रोवर को कारें काफी पसंद हैं और उनकी खासी दिलचस्पी भी इसी चीज में है। अश्नीर के पास मर्सिडीज की शानदार मायबाक एस650 है जो दिखने में बेहद खूबसूरत और दमदार है।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ग्रोवर ने अपनी इस आलीशान और खास कार के लिए नंबर भी खास लिया है। इस कार पर अंग्रेजी में अश्नीर जी लिखा है जिसे देखते ही समझ आ जाता है कि ये किसकी कार है।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ग्रोवर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज मायबाक एस650 के बाद इस शानदार कार का नंबर आता है। पॉर्श केमैन कंपनी की सबसे खूबसूरत 2-डोर कारों में एक है जिसके साथ दमदार इंजन दिया गया है।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर के कार कलेक्शन में शामिल ये इकलौती एसयूवी बताई जाती है जिसका नाम मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 है। ये कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा्र बेची जाने वाली लग्जरी 7-सीटर एसयूवी है।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ग्रोवर के जोरदार कार कलेक्शन का हिस्सा ऑडी ए6 काफी समय से बनी हुई है। इस कार को दुनियाभर में पिछली सीट्स पर मिलने वाले आराम के लिए जाना जाता है।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ने हाल में विदेश यात्रा के दौरान नई फोर्ड ब्रॉन्को के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसे देखते ही आपको भी दिल खुश हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उनके कार कलेक्शन का हिस्सा बनेगी।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
मशहूर उद्यमी अश्नीर ग्रोवर को ना सिर्फ लग्जरी या स्पोर्ट्स, बल्कि विंटेज कारों से भी बहुत लगाव है। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी फोटोज अपलोड करते रहते हैं।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ग्रोवर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगातार कारों की फोटोज डालते रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले विदेश ट्रिप के दौरान अपने और फैमिली के लिए रोल्स रॉयस किराए पर ली थी।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
अश्नीर ज्यादातर विदेश यात्रा करते रहते हैं और वहां जाकर वो नई-नई कारों की सवारी करते हैं। इनकी फोटोज अक्सर उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में दिखाई देती रहती हैं।
Credit: Instagram/Ashneer-Grover
Thanks For Reading!
Find out More