Jan 2, 2024
अपने अभिनय से लोगों को हंसाने वाले अरशद वारसी को गाड़ियों में बहुत दिलचस्पी है, इनका कलेक्श बहुत जोरदार है।
Credit: Twitter
अरशद वारसी ने हाल में टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक खरीदा है, ये बहुत दमदार और काबिल ऑफरोड एसयूवी है।
Credit: Twitter
कॉमेडी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले इस एक्टर की ये एसयूवी किसी भी राह पर चलने से जरा भी नहीं हिचकिचाती।
Credit: Twitter
अरशद वारसी के कार कलेक्शन में फोक्सवैगन बीटल शामिल है जो खूबसूरत होने के साथ अब बंद भी की जा चुकी है।
Credit: Twitter
अरशद के आलीशान कार गैराज में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी जाती है जो बेहद आरामदायर केबिन वाली कार भाार में पॉपुलर है।
Credit: Twitter
कारों के साथ बाइक्स का भी अरशद को बहुत शौक है और वो अक्सर अपनी हार्ली-डेविडसन हेरिटेज चलाते दिखते हैं।
Credit: Twitter
रोड्स्टर के अलावा स्पोर्ट बाइक भी अरशद को बहुत पसंद है और इनके लग्जरी गैराज में डुकाटी मॉन्स्टर 797 शामिल है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More