Jul 26, 2024

अरबाज खान ने बेटे को तोहफे में दी BMW X5, बेटा तो बेटा - बाप रे बाप

Anshuman Sakalley

1 करोड़ से महंगी

अरबाज खान ने अरहान को तोहफे में जो लग्जरी एसयूवी दी है उसकी कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपये है। ये दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Hindi

All New Tata Curvv EV

अरबाज भी शौकीन

अरबाज खान को भी कारों में खासी दिलचस्पी है और उनके कलेक्शन में एक से एक कारें मौजूद हैं। इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

Credit: Times-Now-Hindi

New Tata Nexon iCNG

रेंज रोवर वोग

अरबाज खान के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसयूवी है जो ना सिर्फ दमदार है, बल्कि शानदार केबिन के साथ आती है।

Credit: Times-Now-Hindi

कीमत

सलमान खान के भाई अरबाज की इस जबर्दस्त ऑफ-रोडर एसयूवी की कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Hindi

टोयोटा लैंड क्रूजर

अरबाज खान के गैराज में टोयाटा लैंड क्रूजर की खास जगह है। ये दमदार एसयूवी कभी—कभी सलमान भी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Times-Now-Hindi

आलीशान केबिन

अरबाज खान की टोयोटा लैंड क्रूजर का केबिन आलीशान और आरामदायक है, इसकी कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Hindi

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान भी शामिल है। इसका केबिन शानदार है।

Credit: Times-Now-Hindi

इंजन

अरबाज की इस सेडान में 2998 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है। ये कार को तेजी से रफ्तार देने जरा भी देर नहीं लगाता।

Credit: Times-Now-Hindi

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ स्कूटर्स ही नहीं, इन 5 बाइक्स में भी मिलता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स