Jul 26, 2024
अरबाज खान ने अरहान को तोहफे में जो लग्जरी एसयूवी दी है उसकी कीमत करीब 1.1 करोड़ रुपये है। ये दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Hindi
अरबाज खान को भी कारों में खासी दिलचस्पी है और उनके कलेक्शन में एक से एक कारें मौजूद हैं। इसकी कीमत काफी ज्यादा है।
Credit: Times-Now-Hindi
अरबाज खान के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसयूवी है जो ना सिर्फ दमदार है, बल्कि शानदार केबिन के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Hindi
सलमान खान के भाई अरबाज की इस जबर्दस्त ऑफ-रोडर एसयूवी की कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Hindi
अरबाज खान के गैराज में टोयाटा लैंड क्रूजर की खास जगह है। ये दमदार एसयूवी कभी—कभी सलमान भी इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Times-Now-Hindi
अरबाज खान की टोयोटा लैंड क्रूजर का केबिन आलीशान और आरामदायक है, इसकी कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Hindi
दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान भी शामिल है। इसका केबिन शानदार है।
Credit: Times-Now-Hindi
अरबाज की इस सेडान में 2998 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है। ये कार को तेजी से रफ्तार देने जरा भी देर नहीं लगाता।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More